Israel-Lebanon War: लेबनान पर फिर बरसा इजरायल का कहर! एयर स्ट्राइक में बच्चों समेत 40 की मौत
इजरायल लेबनान के खिलाफ जारी संषर्ष में लगातार हमले कर रहा है. इजरायली सेना ने शुक्रवार (8 नवंबर) को भी लेबनान के शहर पर हमला किया था, जिसमें मरने वालों में बच्चे भी शामिल थे.
Israeli airstrikes on Lebanon: इजरायल बीते कई महीनों से लेबनान पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इस बीच लेबनान के अधिकारियों ने शनिवार (9 नवंबर) को कहा कि पिछले दिन इजरायली हवाई हमलों में कई बच्चों सहित कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार (8 नवंबर) देर रात तटीय शहर टायर में कम से कम 7 लोग मारे गए. इजरायली सेना ने पहले शहर के कई हिस्सों को खाली करने का आदेश दिया था, लेकिन शुक्रवार के हमलों से पहले इजरायली सैन्य प्रवक्ता द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया था. मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं इजरायली हमले के बार बचाव अभियान जारी है और हमले के बाद बरामद किए गए शरीर के अन्य हिस्सों की पहचान के लिए डीएनए जांच किया जाएगा.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार (9 नवंबर) को आसपास के शहरों में हुए हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें हिजबुल्लाह और उसके सहयोगी अमल से जुड़े बचाव समूहों के 7 डॉक्टर भी शामिल थे. बाल्बेक के आसपास पूर्वी मैदानी इलाकों में शनिवार को इजरायली हमलों में कम से कम 20 और लोग मारे गए।
इजरायली हमलों में हजारों की मौत
इजरायली सेना ने कहा कि उसने टायर और बालबेक के क्षेत्रों में हिज़्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे स्थलों पर हमला किया है, जिसमें लड़ाके, ऑपरेशनल अपार्टमेंट और हथियार भंडार शामिल हैं. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल से इजरायल लेबनान में हमले कर रहा है, जिसमें अब तक कम से कम 3,136 लोग मारे गए और 13,979 लोग घायल हो चुके हैं. जहां वालों में 619 महिलाएं और 194 बच्चे शामिल हैं.
हिजबुल्लाह ने तेल अवीव पर किया हमला
इजरायल अक्टूबर 2023 से लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई में व्यस्त है. लेकिन इस साल सितंबर से लड़ाई काफी तेज हो गई है. इजरायल ने अपने अभियान को तेज कर दिया है. इसके अलावा हिजबुल्लाह ने भी जवाबी हमले में रॉकेट और ड्रोन से अटैक कर रहा है, जिसमें शनिवार (9 नवंबर) को 20 से अधिक बार हमला किया था, जहां उन्होंने तेल अवीव के दक्षिण में एक सैन्य कारखाने को निशाना बनाया था.
ये भी पढ़ें: Russia On Raise Birth Rate: रूस में ‘सेक्स मंत्रालय’ क्यों बनाना चाहते हैं पुतिन, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?