मिडिल ईस्ट में छिड़ेगा महायुद्ध! इजरायल ने लेबनान बॉर्डर पर तैनात किए घातक टैंक, हिजबुल्लाह हो जाएगा नेस्तनाबूद
Israel Hezbollah Conflict: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष बढ़ता हुआ दिख रहा है. इसी बीच इजरायल ने सेना को जमीनी हमले के लिए तैयार रहने को कहा है.
Israel Hezbollah Conflict: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच अब जमीनी युद्ध की आशंका बढ़ रही है. इजरायली सेना ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. वो लगातार हवाई हमले करके लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही हैं. वहीं, हिज्बुल्लाह भी लगातार हमले कर रहा है.
वहीं, इजरायली सेना ने लेबनान के साथ अपनी उत्तरी सीमा पर अतिरिक्त टैंक और बख्तरबंद वाहन तैनात कर दिए हैं. इसके अलावा इजरायल द्वारा अपनी सेना को लेबनान में संभावित घुसपैठ के लिए तैयार रहने के निर्देश के बाद किया गया है.
रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा
शीर्ष इजरायली अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर हिज़्बुल्लाह ने अपने रॉकेट हमले जारी रखे तो लेबनान का भी वही हश्र होगा जो गाजा का है. इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सैनिकों से बात करते हुए कहा, "हम हवा और समुद्र से हिज़्बुल्लाह पर हमला कर रहे हैं और आपको जमीनी हमले के लिए तैयार रहना चाहिए".
17 सितंबर के बाद से ही चल रहा है संघर्ष
17 और 18 सितंबर को पेजर और वॉकी-टॉकी के विस्फोटों के बाद से इजराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच खुलेआम संघर्ष चल रहा है. इन विस्फोटों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया गया था. तब से लेबनान में महिलाओं और बच्चों सहित 700 से अधिक लोग लोगों की मौत हुई है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया हमलों का बचाव
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए ईरान की निंदा की और हिजबुल्लाह और हमास पर इजरायल के हमलों का बचाव किया. नेतन्याहू ने कहा, "इजरायल इस असहनीय स्थिति को लगभग एक साल से सहन कर रहा है. मैं आज यहां यह कहने आया हूं कि अब बहुत हो गया " उन्होंने जोर देकर कहा, "मेरा देश युद्ध में है, अपने जीवन के लिए लड़ रहा है".