Israeli Attack: इजरायल ने गुरुवार को लेबनान में आतंकी समूह हिजबुल्ला के कई ठिकानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर हमला किया. इजरायल पिछले तीन दिनों में लेबनान के भीतर पेजर ब्लास्ट और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट समेत कई तरह के हमले कर चुका है. इन हमलों को लेकर गुरुवार को पहली बार हिजबुल्ला एक टेलीविजन पर इजरायल की निंदा कर रहा था. जैसे ही हिजबुल्ला का भाषण समाप्त हुआ, इजरायली बम गिरने शुरू हो गए. इजरायली हमलों में 35 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. 


आईडीएफ का कहना है कि वह हिजबुल्ला की आतंकवादी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए लेबनान में हमले कर रहा है. आईडीएफ ने एक्स पोस्ट पर लिखा, 'दशकों से हिजबुल्ला ने नागरिक घरों को हथियार बनाया है, उनके नीचे सुरंग खोद रखी है और नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है. ऐसी स्थिति में दक्षिणी लेबनान एक युद्ध क्षेत्र में बदल गया है.' इसमें कहा गया है कि 'IDF उत्तरी इजरायल में सुरक्षा लाने के लिए काम कर रही है, ताकि निवासियों को उनके घरों में वापस लौटने में मदद मिल सके और युद्ध के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके.'


अमेरिका ने कूटनीतिक समाधान की बात कही
इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने इजरायल और हिजबुल्ला से संयम बरतने की अपील की है. अमेरिका ने कूटनीतिक समाधान की मांग करते हुए कहा कि इसी से युद्धविराम संभव है. दूसरी तरफ ब्रिटेन ने कहा कि इजरायल और हिजबुल्ला के बीच 'तत्काल युद्धविराम' होना चाहिए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे के हवाले से कहा कि अमेरिका 'संभावित तनाव बढ़ने से भयभीत और चिंतित है.'


नए युद्ध का खतरा बढ़ा
गुरुवार का हमला ऐसे समय में हुआ जब हिजबुल्ला नेता सैयद हसन नसरल्लाह इस सप्ताह के शुरू में ईरान समर्थित लेबनानी समूह पर बम विस्फोटों के बाद पहली बार भाषण दे रहे थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही प्रसारण शुरू हुआ, इजरायली लड़ाकू विमानों की आवाज आने लगी थी. इजरायली बमबारी ने बेरूत की इमारतों को हिलाकर रख दिया. इस हमले के बाद एक नए युद्ध की संभावना बढ़ गई है. 


यह भी पढ़ेंः हिजबुल्ला चीफ का भाषण खत्म होते ही बम बरसाने लगा इजरायल, IDF ने कहा- आतंकवाद को खत्म कर रहे