Israel Hamas War: हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ भी संघर्ष कर रहा है. इस बीच गुरुवार (04 जनवरी ) को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के चार लड़ाकों को मार गिराया. लेबनान के राज्य मीडिया ने कहा कि इजरायल ने सीमावर्ती शहर नाकुरा पर हमले किए.
एएफपी ने अपनी रिपोर्ट में हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि मारे गए चार लड़ाकों में एक स्थानीय हिजबुल्लाह नेता भी शामिल है. इससे पहले इजरायली सेना ने वीडियो जारी कर बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान के यारून इलाके में बमबारी की. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बेरूत में हुए हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता की मौत हो गई थी, जिससे गाजा में तनाव बढ़ गया.
हिजबुल्लाह ने भी की मौत की पुष्टि
हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि चार लड़ाके जेरूसलम की सड़क पर मारे गए हैं. हालांकि, समूह ने मारे गए लड़ाकों के बारे में विस्तार से नहीं बताया. हिजबुल्लाह के करीबी एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि चारों लोग इजरायली सीमा के पास नाकुरा में मारे गए. मरने वालों में एक स्थानीय नेता भी था. लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायली विमानों ने नाकुरा के केंद्र पर हमला किया, जिसमें एक घर नष्ट हो गया और आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.
लेबनान में 175 लोगों की हो चुकी है मौत
लेबनानी समूह ने बुधवार को दक्षिणी लेबनान में पांच अन्य लड़ाकों की मौत की घोषणा की थी. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग तीन महीने में इजरायली गोलीबारी में लेबनान में 175 लोग मारे गए हैं. इनमें 129 हिजबुल्लाह लड़ाके शामिल हैं.
बता दें कि हिजबुल्लाह ने 7 अक्टूबर के बाद से ही हमास के साथ मिलकर इजरायल पर लगातार हमले किए हैं. उसने इजरायल के उत्तरी इलाकों को निशाना बनाया है. इसके जवाब में इजरायल ने भी लगातार कार्रवाई की है.