Israeli Missile Strike On Syria: भूकंप प्रभावित सीरिया पर इजरायल (Israel) ने मिसाइल से हमला (Missile Attack) किया है. इजरायल ने रविवार (19 फरवरी) को सुबह सीरिया की राजधानी दमिश्क पर मिसाइल दागी है. आवासीय बिल्डिंग पर हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.


सीरियाई स्टेट मीडिया ने रविवार की सुबह दमिश्क में आवासीय इमारतों पर इजरायली मिसाइल हमले की रिपोर्ट दी है. सीरियाई स्टेट मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल की मिसाइलों ने दमिश्क के रिहाइशी इलाके को निशाना बनाया है.


इजरायल ने दागी मिसाइल


सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से एएफपी ने भी बताया कि दमिश्क में इजरायली हमले में एक रिहायशी इमारत पर हमला हुआ, जिसमें सिविलियन समेत कम से कम 15 लोग मारे गए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि रॉकेट ने ईरानी ठिकानों के करीब एक भारी सुरक्षा वाले सुरक्षा परिसर को निशाना बनाया. इजरायली हवाई हमले अक्सर दमिश्क के आसपास के क्षेत्रों को टारगेट करते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में आवासीय क्षेत्रों को शायद ही कभी निशाना बनाते हैं.


मिसाइल हमले में 15 लोगों की मौत


सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ईरानी सांस्कृतिक केंद्र के करीब हुए इस हमले में 15 लोगों की जान गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमला सीरिया की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले इलाके कफ्र सौसा में हुआ, जहां वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी, सिक्योरिटी ब्रांच और खुफिया मुख्यालय हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले से राजधानी के बीचोबीच ओमायद चौक के पास घनी आबादी वाले जिले में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. 


रिहायशी इलाके को निशाना


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दमिश्क में स्थानीय समयानुसार शनिवार की देर रात करीब 12:30 बजे जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई. सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली दुश्मन ने कब्जे वाले गोलन हाइट्स की दिशा से दमिश्क और इसके आसपास के इलाकों में रिहायशी इलाके सहित कई दूसरे क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया.


इससे पहले सीरिया में शुक्रवार (17 फरवरी) को एक और हमला हुआ था, जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया. सीरियाई स्टेट मीडिया ने बताया कि ये पिछले एक साल में जिहादियों की ओर से किया गया सबसे घातक हमला है.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: हथियारों के जखीरे से लेकर मानवीय मदद तक, रूस-यूक्रेन युद्ध में दुनिया के देशों का क्या रहा रुख?