Israeli–Palestinian Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर बढ़ा तनाव, दोनों देशों के बीच वेस्ट बैंक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
Israeli–Palestinian Conflict: फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले के बाद और इस हमले के जवाब में हमास की धमकी के बाद ये कयास लग रहे हैं कि आने वाले दिनों में वेस्ट बैंक में तनाव और बढ़ सकता है.
![Israeli–Palestinian Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर बढ़ा तनाव, दोनों देशों के बीच वेस्ट बैंक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Israeli–Palestinian Conflict: Five Palestinians killed by Israeli forces in occupied West Bank Israeli–Palestinian Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर बढ़ा तनाव, दोनों देशों के बीच वेस्ट बैंक पर ताबड़तोड़ फायरिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/bb429200122015b34f35683e3989264d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israeli–Palestinian Conflict: करीब 5 महीने से गाजा पट्टी पर शांति के बाद 14 सिंतबर से भड़की जंग की चिंगारी बुझने के बजाए धीरे-धीरे और धधकती जा रही है और अब इस दुश्मनी की आग में आम लोग भी झुलस रहे है. हमास पर इजरायल के हमले से वेस्ट बैंक पर फिर तनाव बढ़ गया है. गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के हमले में 5 फिलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है.
हमला सक्रिय आतंकी संगठन पर किया, फिलिस्तिनियों पर नहीं- इजरायल
इस हमले में 16 साल के एक फिलिस्तीन नागरिक की भी मौत हो गई है. इजरायल और हमास के बीच हिंसक झड़प में दो इजरायली सैनिक भी घायल हो गए है. इजरायल ने ये हमला फिलिस्तीन संगठन हमास के हथियारबंद लड़ाकों को पकड़ने के लिए किया था. इजरायल का दावा है कि ये हमला वेस्ट बैंक में सक्रिय आतंकी संगठन पर किया गया है. इसका इरादा आम फिलिस्तीनी नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं था.
इजरायल के हमले पर हमास पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो फिलिस्तीन नागरिकों की मौत का बदला इजरायल से जरुर लेंगे. हमसा संगठन के प्रवक्ता फॉजी बारहौम ने कहा है कि यह हमला वेस्ट बैंक और यरुशलम के लोगों को संदेश देता है कि हथियार के बल पर इजरायल की सेना से जंग लड़ें और शहीदों की शहादत का बदला खून से लें. वेस्ट बैंक की रक्षा हम लोग अपने खून और हथियारों के साथ करेंगे.
ताजा विवाद किस वजह से है?
वेस्ट बैंक को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन का ये विवाद आज का नहीं बल्कि सालों पुराना है और इसी दुश्मनी की वजह से इन दोनों के बीच एक लंबे समय से खूनी जंग चली आ रही है. साल 1967 के मध्यपूर्व युद्ध में इज़राइल ने वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया. कब्जे के बाद इजरायल ने इस इलाके में कई बस्तियां बनाई है, जिसमें 5 लाख लोग रहते है. अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत वेस्ट बैंक में इजरायल की ये बस्तियां अवैध है. इजरायल का दावा है कि धार्मिक आधार पर यह क्षेत्र उनके पूर्वजों का है. जबकि फिलिस्तीन वेस्ट बैंक को अपने राज्य का हिस्सा मानता है. फिलिस्तीन वेस्ट बैंक समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है.
आने वाले दिनों में वेस्ट बैंक में और बढ़ सकता है तनाव
वेस्ट बैंक को लेकर जारी इस विवाद के बारे में एक्सपर्ट की राय है कि यह एक ऐसा विवाद है, जिसका निपटारा न्यायालय में नहीं हो सकता. इस मामले में अब तक अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत किए गए फैसलों से शांति स्थापित नहीं कर सकें इसीलिए इस विवाद का समाधान सिर्फ एक है और वो है बातचीत. फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले के बाद और इस हमले के जवाब में हमास की धमकी के बाद ये कयास लग रहे हैं कि आने वाले दिनों में वेस्ट बैंक में तनाव और बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें-
India-China standoff: विवादित इलाकों में ड्रोन से निगरानी कर रहा है चीन, भारत की भी पैनी नज़र
कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने आज बुलाया भारत बंद, आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर करेंगे शक्ति प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)