इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- दोबारा सरकार बनी तो वेस्ट बैंक पर कब्जा करेंगे
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी सरकार दोबारा बनती है तो वह वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियों को अपने कब्जे में करेंगे. नेतन्याहू के इस बयान से इजराइली-फलस्तीनी के बीच समझौते की उम्मीद धूमिल हो रही है.
यरुशलम: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी सरकार दोबारा बनती है तो वह वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियों को अपने कब्जे में करेंगे. दरअसल, नेतन्याहू चुनाव के अंतिम दौर में राष्ट्रवादी आधार का समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से इस नीति का सहारा ले रहे हैं. इजराइल में मंगलवार को वोटिंग है. बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी राइट विंग दलों के साथ लोगों से वोट मांग रही है.
प्रधानमंत्री के रूप में अपने चार साल के कार्यकाल में नेतन्याहू ने वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियों के विस्तार को प्रोत्साहित किया है, लेकिन वह अभी तक वेस्ट बैंक को लेकर अपनी विस्तृत परिकल्पना पेश करने से बचते रहे हैं. नेतन्याहू के इस बयान से इजराइली-फलस्तीनी के बीच समझौते की उम्मीद धूमिल हो रही है.
बता दें कि इजराइल और फलस्तीन के रिश्ते काफी तनावदार हैं. दोनों देशों के बीच वेस्ट बैंक को लेकर भी तकरार है. दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए अमेरिका भी कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए आंशिक रूप से खोला अपना हवाई क्षेत्र पाकिस्तान अपनी जेलों में बंद 360 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा सीताराम येचुरी ने जताई संभावना, चुनाव बाद हो सकता है विपक्षी पार्टियों का गठबंधन देखें वीडियो-