'हम नहीं थे, वो तो इस्लामिक जिहाद का रॉकेट था,' इजरायल ने गाजा अस्पताल पर हवाई हमले की जिम्मेदारी से किया इनकार
Gaza Hospital Blast: इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्ज़ोग ने कहा कि मीडिया को शर्म आनी चाहिए जो हमास और इस्लामिक जिहाद के झूठ को मान रहा है, गाजा के आंतकवादी जानबूझकर बेकसूरों का खून बहाते हैं.

Israel Hamas War: मंगलवार (17 अक्टूबर) को रात के करीब साढ़े 10 बजे हमास ने इजरायल ने गाजा पट्टी के अस्पताल अल अहली पर एयरस्ट्राइक करने का आरोप लगाया. इस हमले में 500 लोगों की मौत हुई है. अस्पताल में बम धमाके के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार की शाम को कहा, "पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि यह गाजा में बर्बर आतंकवादी थे जिन्होंने गाजा में अस्पताल पर हमला किया था, न कि इजरायली डिफेंस फोर्स ने."
नेतन्याहू ने कहा, "जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने ही बच्चों की भी हत्या कर रहे हैं." इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्ज़ोग ने एक्स पर लिखा, “इस्लामिक जिहाद के एक मिसाइल ने गाजा के एक अस्पताल में कई फलस्तीनियों को मार डाला है. ये एक ऐसी जगह है जहां जीवन बचाया जाना चाहिए.”
'मानवता के साथ खड़े होने वाले इजरायल के साथ'
उन्होंने लिखा, “मीडिया को शर्म आनी चाहिए जो हमास और इस्लामिक जिहाद के झूठ को मान रहा है और दुनिया भर में 21वीं सदी के रक्तरंजित परिवाद का प्रसारण कर रहा है. गाजा के आतंकवादियों पर शर्म आती है जो जानबूझकर बेकसूरों का खून बहाते हैं. इजरायल शैतान जैसे दुश्मन के खिलाफ खड़ा है. यदि आप मानवता के लिए खड़े हैं तो आप इजरायल के साथ खड़े हैं.”
An Islamic Jihad missile has killed many Palestinians at a Gazan hospital - a place where lives should be saved.
— יצחק הרצוג Isaac Herzog (@Isaac_Herzog) October 17, 2023
Shame on the media who swallow the lies of Hamas and Islamic Jihad - broadcasting a 21st century blood libel around the globe.
Shame on the vile terrorists in Gaza…
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने क्या कहा?
इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर लिखा,आईडीएफ के विश्लेषण के बाद हमें पता चला कि इजरायल की ओर रॉकेटों का एक बैराज लॉन्च किया गया था, जो अस्पताल के आसपास के इलाके से गुजरा, जब रॉकेट को नष्ट कर दिया गया था. हमारे पास मौजूद कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन अस्पताल में रॉकेट धमाके लिए जिम्मेदार है.
Following an analysis by the IDF's operational systems, a barrage of rockets was launched toward Israel, which passed in the vicinity of the hospital, when it was hit.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 17, 2023
According to intelligence information from a number of sources we have, Islamic Jihad terrorist organization is… pic.twitter.com/QZsanPaFEc
ये भी पढ़ें:
अस्पताल में मौतों के तांडव और नागरिकों के लिए परेशान दिखे जो बाइडेन, आज जाएंगे इजरायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

