Israeli PM Netanyahu warns Macron: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार, 6 अक्टूबर को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फोन पर बात करते हुए चेतावनी दी कि इजरायल पर किसी भी संभावित हथियारों के प्रतिबंध का सिर्फ ईरान और उसके सहयोगियों को लाभ होगा.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इजरायल को हथियार देने पर रोक लगाने की मांग की है. इसकी निंदा करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि फ्रांस और पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए.
हमें भी है दोस्तों से अपेक्षा: नेतन्याहू
नेतन्याहू ने कहा कि जैसे ईरान अपने क्षेत्रीय सहयोगियों का समर्थन करता है, इजरायल अपने दोस्तों से भी इसी तरह के समर्थन की अपेक्षा करता है. उन्होंने कहा कि इजरायल पर प्रतिबंध लगाने से केवल ईरान का प्रभाव बढ़ेगा. नेतन्याहू ने मैक्रों से कहा, "जैसे ईरान आतंकवाद के अपने धुरंधर सहयोगियों का समर्थन करता है, उसी तरह इजरायल के दोस्तों से अपेक्षा की जाती है कि वे उसका समर्थन करें, और ऐसे प्रतिबंध न लगाएं जो केवल ईरानी बुराई के धुरंधरों को मजबूत करेंगे."
उन्होंने कहा कि इजरायल की हिज्बुल्लाह के खिलाफ बढ़ाई गई सैन्य कार्रवाई का लक्ष्य क्षेत्र में बेहतर स्थिरता स्थापित करना है और उत्तरी इजरायल में नागरिकों को वापस घर लौटने की अनुमति देना है, जिन्हें हिज्बुल्ला की रॉकेट हमलों के कारण निकाला गया था.
इजरायल में क्या हैं हालात?
इजरायल में गाजा सीमा के पास लोग उसी जगह इकट्ठा हो रहे हैं, जहां एक साल पहले नोवा म्यूजिक फेस्टिवल हुआ था. इस फेस्टिवल में हमास के लड़ाकों ने हमला कर दिया था और कई इजरायली और विदेशी लोगों की अगवा कर लिया था. बता दें 7 अक्तूबर 2023 को यहां हमास के लड़ाकों ने हमला किया था और 364 युवाओं की जान चली गई थी. रविवार को इजरायली शहरों के कई जगहों पर सायरन बजे और इजरायली सेना ने दावा किया उसने हिज्बुल्लाह के कई हवाई हमलों को विफल कर दिया है. इराक में ईरान के समर्थन वाले कुछ संगठनों ने दावा किया है कि उसने गोलान हाईट्स को निशाना बनाते हुए तीन टारगेट को मार गिराया है.
ये भी पढ़ें:
चेन्नई में वायुसेना के एयर-शो के बाद अफरा-तफरी में 3 की मौत, 230 अस्पताल में भर्ती, पानी को तरसे लोग