Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध को दो महीने पूरे होने वाले हैं और इस युद्ध से हुई तबाही ने दोनों देशों के लोगों को जिंदगी भर के लिए जख्म दे दिया है. इन सब के बीच यरूशलेम में एक आतंकवादी हमले की सूचना मिली है जहां बंदूकधारियों ने नागरिकों पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में तीन इजरायली मारे गए और 8 घायल हो गए. इस हमले के लिए जिम्मेदार दो बंदूकधारियों को मार गिराया गया है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इजरायल की पुलिस ने कहा कि दो फिलीस्तीनी हमलावरों ने गुरुवार (30 नवंबर) की सुबह यरूशलेम के एंट्री गेट पर एक बस स्टॉप पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए हैं जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के अनुसार आतंकवादी सुबह कार से एम-16 राइफल और एक हैंडगन से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंचे और नागरिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
घटना का वीडियो आया सामने
पुलिस ने बताया कि ये हमलावर पूर्वी येरुशलम से आए थे, जिन्हें ऑफ-ड्यूटी सैनिकों और वहां मौजूद अन्य नागरिकों ने रोका. पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग 7:40 बजे दो फिलिस्तीनी बंदूकधारी वीजमैन स्ट्रीट पर एक कार से बाहर निकले और बस स्टॉप पर मौजूद लोगों के ऊपर गोलियां बरसाने लगा, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित वीडियो में दोनों बंदूकधारियों के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू करने पर बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे कुछ लोग अलग-अलग दिशाओं में भागते दिख रहे हैं.
हमलावरों की हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इजराइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने दोनों हमलावरों की पहचान पूर्वी यरुशलम के 38 साल के मुराद नाम्र और उसके भाई 30 साल के इब्राहिम नाम्र के रूप में की है. एजेंसी ने कहा, ‘‘दोनों हमास के सदस्य थे और पहले आतंकी गतिविधि के लिए जेल जा चुके थे.’’
एजेंसी ने कहा है कि गाजा पट्टी में आतंकवादी तत्वों के निर्देशों के तहत आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के लिए मुराद को 2010 और 2020 के बीच जेल में डाल दिया गया था और इब्राहिम को 2014 में अज्ञात आतंकवादी गतिविधि के लिए जेल की सजा हुई थी.
फुटेज से पता चला कि दोनों एम-16 असॉल्ट राइफल और एक हैंडगन से लैस थे. पुलिस को वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में गोला-बारूद मिले. हमले की जगह पर पहुंचे मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा के चिकित्सकों ने 24 साल की महिला को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों में से एक बुजुर्ग पुरुष और एक महिला को अस्पताल में मृत घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें: बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता होने तक जारी रहेगा युद्धविराम: इजरायली सेना