Israeli Police Used Pegasus Spyware: इजरायली पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Former PM Benjamin Netanyahu) के बेटे, कार्यकर्ताओं (Activists) और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों समेत दर्जनों प्रमुख लोगों का कथित तौर पर फोन हैक किया. पुलिस ने इसके लिए पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus Spyware) का इस्तेमाल किया. एक इजरायली अखबार ने सोमवार यह जानकारी दी है. बिजनेस डेली कैलकालिस्ट ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है. जिसने पहले बताया था कि पुलिस ने नेतन्याहू विरोधी आंदोलन (Anti Netanyahu Protest Movement) के नेताओं के खिलाफ बिना अदालत की अनुमति से पेगासस का इस्तेमाल किया था. पुलिस कमिश्नर कोबी शबताई (Kobi Shabtai) ने कहा कि हाल के प्रकाशनों के बाद उन्होंने सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ओमर बारलेव से आरोपों की जांच के लिए एक जज की अध्यक्षता में एक बाहरी और स्वतंत्र जांच आयोग का गठन करने के लिए कहा है. 


पूर्व पीएम नेतन्याहू के बेटे समेत कई लोगों की हुई जासूसी


पुलिस कमिश्नर कोबी शबताई (Kobi Shabtai) ने एक बयान में कहा कि जहां तक आयोग को अनियमितताएं मिलेगी उनसे कानून के मुताबिक निपटा जाएगा. बता दें कि पेगासस (Pegasus) एक मालवेयर प्रोडक्ट है जो इजरायली फर्म एनएसओ (NSO) ने बनाया है. पेगासस एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे अगर किसी स्मार्टफोन में डाल दिया जाए, तो कोई हैकर उस स्मार्टफोन के माइक्रोफोन, कैमरा, ऑडियो और टेक्सट मेसेज, ईमेल और लोकेशन तक की जानकारी हासिल कर सकता है.‘ कैलकालिस्ट’ ने हाल में कई रिपोर्ट सिलसिलेवार रूप से प्रकाशित कर आरोप लगाया है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और अन्य इजराइली नागरिकों को निशाना बनाने के लिए अत्याधुनिक स्पाईवेयर (Spyware) का इस्तेमाल किया, जिसके चलते इस कदम की निंदा की गई.


सियासी दलों ने की जांच की मांग


इस मामले के खुलासे के बाद कई राजनीतिक दलों ने जांच की मांग की है. हाल के दिनों में, इजराइली मीडिया ने यह खबर प्रकाशित की थी कि स्पाईवेयर का इस्तेमाल नेतन्याहू के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मुकदमे में एक अहम गवाह के खिलाफ किया गया है. कैलकालिस्ट (Calcalist ) ने कहा कि इसका इस्तेमाल नेतन्याहू के बेटे एवनर, दो संचार सलाहकारों और मामले में एक अन्य प्रतिवादी की पत्नी के खिलाफ किया गया. खबर में कहा गया है कि वे लोग उन कई प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें स्पाईवेयर के जरिए निशाना बनाया गया. उनमें प्रमुख कारोबारी, कैबिनेट मंत्रालयों के पूर्व निदेशक, मेयर और प्रदर्शन के आयोजक शामिल थे.


ये भी पढ़ें:


America के राष्ट्रपति जो बाइडेन की यूक्रेन पर नई चेतावनी, कहा- अगर रूस ने किया हमला तो...


Winter Olympics: गलवान घाटी संघर्ष में घायल सैनिक को मशाल वाहक बनाने पर चीन ने दी सफाई, भारत ने जताया था विरोध