Benjamin Netanyahu to be Next PM of Israel: इजरायल (Israel) के चुनाव में जनादेश पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के पक्ष में जाने के बाद एक बार फिर वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार है. रविवार (13 नवंबर) को इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग (Isaac Herzog) ने नेतन्याहू को नई सरकार का गठन करने के लिए आमंत्रित किया. नेतन्याहू रिकॉर्ड छठीं बार इजराइल के प्रधानमंत्री बनेंगे.
बेंजामिन नेतन्याहू ने एक ट्वीट में लिखा, ''चुनाव अभियानों की एक श्रृंखला के बाद, लोगों ने स्पष्ट रूप से मेरे नेतृत्व वाली सरकार बनाने के पक्ष में निर्णय लिया. मैं नेसेट (Knesset) के सभी 64 सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी सिफारिश की. हम सब कुछ करेंगे ताकि भगवान की मदद से, यह एक स्थिर और सफल सरकार हो, एक जिम्मेदार और समर्पित सरकार हो, जो बिना किसी अपवाद के देश के सभी निवासियों के लाभ के लिए काम करेगी.''
इतने दिन में कर लेना है सरकार का गठन
इजराइली राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने संसद के सभी गुटों के साथ बैठक करने के बाद शुक्रवार (11 नवंबर) को नेतन्याहू के लिए घोषणा की थी. राष्ट्रपति ने बेंजामिन नेतन्याहू को जनादेश सौंप दिया है, इसके बाद नई सरकार का गठन करने के लिए उनके पास 28 दिन का समय है. हालांकि, इजराइली कानून के मुताबिक, अगर जरूरत पड़ती है तो राष्ट्रपति के पास इसमें 14 दिन का विस्तार करने का अधिकार है.
चार साल में पांच चुनाव
लगभग चार साल से राजनीतिक अस्थिरता के कारण 2019 के बाद से अब तक इजराइल पांच बार चुनाव देख चुका है. इजराइल की संसद में 120 सीटें हैं. सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के अनुसार, 67 लाख से ज्यादा पात्र मतदाताओं ने 12,495 मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया. एक नवंबर को हुए चुनाव में फर्जीवाड़े को रोकने, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए 18,000 पुलिस अधिकारियों की देशभर में तैनाती की गई थी.
नेतन्याहू के लिए पीएम मोदी ने क्या कहा?
नेतन्याहू इजरायल में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वह अपनी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी और अति-रूढ़िवादी गठबंधन के साथ फिर से सत्ता में लौट आए हैं. जून 2021 में यैर लैपिड के नेतृत्व वाले क्रॉस-पार्टिसन गठबंधन की ओर से सत्ता बाहर किए जाने से पहले नेतन्याहू लगातार 12 वर्षों तक प्रधानमंत्री थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेतन्याहू को जीत की बधाई दी है. नेतान्याहू के पक्ष में नतीजे आने पर पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था, ''चुनावी सफलता के लिए मेरे मित्र बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई. मैं भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए अपने संयुक्त प्रयासों को जारी रखने की आशा करता हूं.''
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: 'बकरियों की तरह भाग गए रूसी', खेरसॉन से रूस के पीछे हटने पर यूक्रेनी नागरिकों ने मनाया जश्न