इजराइलः पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऊपर भ्रष्टाचर के आरोप तय, पद छोड़ने का बन सकता है दबाव
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप तय हो गए हैं. नेतन्याहू ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
यरुशलमः इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय हो गए हैं. आरोप तय होने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. नेतन्याहू ने कहा कि मेरे ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप गलत उद्देश्य से प्रेरित है. आरोप तय होने के समय को लेकर भी इजराइली पीएम ने सवाल उठाए.
एडवोकेट जनरल अविचाई मैंडलब्लिट ने गुरुवार को अभियोग जारी करते हुए नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और घूस के आरोप तय किए. इजराइल में यह पहली बार है जब पद पर रहते हुए किसी प्रधानमंत्री के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है.
नेतन्याहू के खिलाफ अरबपति मित्रों से सैकड़ों हजारों डॉलर की शैम्पैन और सिगार घूस के रूप में लेने का आरोप है. इसके अलावा अखबार के एक प्रकाशक को लाभ दिला कर अपने पक्ष में करने का भी आरोप है.
इजराइल के एडवोकेट जनरल ने औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के तीन मामलों में आरोप तय किए हैं. इस आरोप के बाद इजराइल की राजनीति में उथल-पुथल मच सकता है.
आरोप तय होने से नेतन्याहू को इस्तीफा नहीं देना होगा लेकिन उनपर पद छोड़ने का दबाव बढ़ सकता है.
बेंजामिन नेतन्याहू अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गांज के साथ मिलकर बनाना चाहते हैं गठबंधन की सरकार
Pakistan के चीफ जस्टिस ने PM Imran को दी हद में रहने की चेतावनी