तेल अवीव: इजरायल में अभियोजक कार्यालय की तरफ से पुलिस को एक जांच शुरू करने के लिए कहा गया है. ऐसी संभावना है कि भ्रष्टाचार के दो अलग-अलग आरोपों को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सोमवार को पूछताछ की जा जाएगी. वायस ऑफ इजरायल रेडियो स्टेशन के हवाले से समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने कहा कि नेतन्याहू से जेरूशलम स्थित उनके आवास पर पूछताछ होगी और जिसकी कोई समय सीमा नहीं तय की गई है.
मीडिया को दूर रखने के लिए प्रधानमंत्री आवास के सामने एक काला पर्दा लगा दिया गया है. समाचार पत्र जरूशलम पोस्ट के अनुसार, नेतन्याहू पर इजरायली और विदेशी व्यापारियों से महत्वपूर्ण उपहार लेने का संदेह है. इस तरीके से एक लोक सेवक के रूप में उन्होंने विश्वास भंग किया है. नेतन्याहू ने रविवार को मंत्रिमंडल की बैठक में अनेक विपक्षी हमलों का जवाब दिया. भ्रष्टाचार के कथित आरोपों को लेकर विपक्षी नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं.
मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होते ही नेतन्याहू ने कहा, "मैं सुझाव देता हूं कि विपक्ष शांत हो जाए." उनकी दक्षिणपंथी पार्टी लिकुड ने कहा है कि यह जांच नेतन्याहू के नेतृत्व को कमजोर करने के लिए सुनियोजित अभियान है. लिकुड पार्टी के नेता डेविड अमसलेम ने कहा कि पदासीन प्रधानमंत्री के खिलाफ भावी जांच को रोकने के लिए वह एक विधेयक लाएंगे. इस तरह के कानून कुछ अन्य देशों, जैसे फ्रांस में हैं.