Naftali Bennett UAE Visit: इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने घोषणा की है कि वह रविवार को पहली आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे. उनके मुताबिक यह ईरान के साथ परमाणु वार्ता की जद्दोजहद की पृष्ठभूमि में व्यापक क्षेत्रीय कूटनीति का हिस्सा है.
यूएई के क्रॉउन प्रिंस से मुलाकात करेंगे बेनेट
बेनेट एक दिन की अबू धाबी की यात्रा के दौरान यूएई के क्रॉउन प्रिंस (युवराज) मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे और यह इजराइल और उसके नए नेता दोनों के लिए मील का पत्थर है. इजराइल और यूएई ने अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की मध्यस्थता में रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए कथित अब्राहम संधि की थी. इसी तरह की संधि बहरीन, सूडान और मोरक्को के साथ की गई थी.
आर्थिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा
बेनेट के कार्यालय ने कहा कि वह बिन जायद के साथ बैठक के दौरान "आर्थिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिससे दोनों देशों की समृद्धि, कल्याण और स्थिरता को मजबूत करने में मदद मिलेगी." बेनेट की यह यात्रा यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान की तेहरान यात्रा के बाद हो रही है, जहां पर उन्होंने ईरान के नए कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रियासी से तनाव कम करने की कोशिश के तहत मुलाकात की थी.