सुपर सोल्जर! हमास के 7 ग्रेनेड उठाकर फेंके, बचाई सैकड़ों इजरायलियों की जान और जब 8वां आया तो...
7 अक्टूबर को हमास के 40 से 50 लड़ाके किबुत्ज रीम में नोवा म्युजिक फेस्टिवल में घुस गए और अचानक लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इन हमलों में 260 से ज्यादा लोगों की जान चली गई.
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही. इस जंग में अब तक 8 हजार लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट बरसाकर जंग की शुरुआत की थी, जिससे इजरायल तिलमिला गया है. जिस तरह वह गाजा पट्टी में हमले कर रहा है, उससे लग रहा है कि हमास को खत्म करके ही दम लेगा. हमास ने अपने हमलों में एक म्यूजिक फेस्टिवल को भी निशाना बनाया था, जिसमें कई की मौत हो गई और कुछ लोगों को हमास के लड़ाके बंदी बनाकर ले गए. इस म्यूजिक फेस्टिवल में हुए हमलों के दौरान एक इजरायली सैनिक ने जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई थी. हमास के लड़ाके हैंड ग्रेनेड बरसा रहे थे और इजरायली सैनिक चट्टान बनकर हमास के लड़ाकों के सामने खड़ा हो गया. उसने सात हैंड ग्रेनेड को हमास पर वापस फेंक दिया, लेकिन एक उसके हाथ में ही फट गया.
द स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एनर शेपरो इजरायली सेना के सैनिक थे और वह भी उस वक्त म्यूजिक फेस्टिवल में मौजूद थे, जब हमास ने हमला किया. वह ऑफ ड्यूटी थे. जब हमास के लड़ाकों ने गोले बरसाने शुरू किए तो एनर ने सात ग्रेनेड को हाथ से ही रोक लिया और उन्हें वापस लड़ाकों की तरफ फेंका. हालांकि, आठवां ग्रेनेड उनके हाथ में ही फट गया और उनकी जान चली गई. उनकी दादी यामीमा बैन-मेहम ने बताया कि एनर बहादुरी से लड़ाकों के सामने खड़े हुए थे.
कैसे बचाई लोगों की जान
मेहम ने बताया कि जैसे ही मिसाइलों की आवाज आनी शुरू हुई और अलार्म बजा तो एनर, उनके दोस्त हेर्श गोल्डबर्ग और 30 अन्य लोग जगह छिप गए. ये लोग फेस्टिवल से निकलना चाहते थे, लेकिन हमास के लड़ाके इस कदर हमले के कर रहे थे कि उन्हें छिपना पड़ा. जैसे ही हमास के लड़ाकों को उनके छिपने की जगह का पता चला तो उन्होंने हमले शुरू कर दिए. हमास के लड़ाकों के हमलों के खिलाफ एनर हीरो की तरह डटकर खड़े हो गए और हमास के ग्रेनेड को हाथ से रोक लिया. हालांकि, वह सात ग्रेनेड को किसी तरह रोक सके, लेकिन एक उनके हाथ में ही फट गया. मेहम ने बताया कि हमलों को रोकते हुए एनर ने साथियों से कहा कि वह ग्रेनेड लड़ाकों की तरफ फेंक रहे हैं अगर कोई ग्रेनेड उनसे बच जाए तो उसको वह रोक लें.
तीन दिन बाद पता चली पोते की बहादुरी की कहानी
मेहम ने बताया कि उन्हें तीन दिन बाद पता चला कि एनर के साथ क्या हुआ था. इस हमले में जो लोग बच गए, उन्होंने एनर के परिवार की तलाश शुरू की और उन लोगों ने बताया कि कैसे एनर ने इन लोगों की जान बचाई. मेहम ने कहा कि एनर की मौत के बाद हमास के लड़ाके 5-6 लोगों को बंदी बनाकर अपने साथ ले गए, जिनमें एनर का दोस्त हेर्श गोल्डबर्ग भी शामिल है.
7 अक्टूबर को किबुत्ज रीम में नोवा म्युजिक फेस्टिवल में हमास के लड़ाके अचानक घुस गए और अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. हमास के लड़ाकों ने 260 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इजरायल ने हमले का वीडियो भी जारी किया था, जिसमें देखा जा सकता है कि हमास के 40 से 50 लड़ाकों ने लोगों पर खूब फायरिंग की. हमास के इस हमले में सैकड़ों घायल हो गए और कई को लड़ाके बंदी बनाकर साथ ले गए. इस दौरान, कुछ लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई थी. एक महिला ने लाशों के ढेर के नीचे 7 घंटे तक छिपकर अपनी जान बचाई थी. घटना के जो वीडियो सामने आए, उनमें भी लोगों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
Hurricane Otis: घर, गाड़ी, बिजली, फोन सब खराब, साइक्लोन ओटिस ने मचाई तबाही, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट