Israeli strikes on Lebanon: लेबनान में इजरायली हवाई हमलों से मारे जाने वालों की संख्या 558 हो गई है, जैसा कि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है. इस सप्ताह के दौरान घायल लोगों की संख्या 1,645 से बढ़कर 1,835 हो गई है. मृतकों में लगभग 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं.
इस बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि इजरायली हमले में हिजबुल्लाह का कमांडर मारा गया. लेबनान के दो सुरक्षा सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि बेरूत पर इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम कुबैसी मारा गया है. इजरायली सेना ने भी इसकी पुष्टि की है. इससे पहले भी इजरायली हमले में हिजबुल्लाह का कमांड इब्राहिम अकील मारा गया था.
- इजरायल ने लेबनान को चेताया, कहा हमारी चेतावनी को अत्यंत गंभीरता से लेना चाहिए.
- इजरायली हमले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इजरायल पर अस्पतालों और एंबुलेंस को निशाना बनाने का आरोप लगाया है
- फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की बैठक में गाजा में इजरायल के 'नरसंहार युद्ध' की निंदा की
- इजराइल के सैन्य प्रमुख ने लेबनान पर हमले तेज करने की खाई कसम
- हिजबुल्लाह के मीडिया कार्यालय का कहना है कि इजरायल लेबनान के ऊपर "बहुत खतरनाक" बारकोड वाले पर्चे गिरा रहा है.
- हिजबुल्लाह के मीडिया कार्यालय ने कहा है कि पूर्वी बेका घाटी में गिर रहे इन पर्चों को स्कैन करने से किसी भी फोन से "सारी जानकारी ले ली जाएगी"
लेबनान और इजरायल के बयान
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फ़िरास अबियाद ने कहा, "हमले में 1835 लोग घायल हुए हैं. मेडिकल स्टाफ ने घायलों की देखभाल के लिए अपनी क्षमता से अधिक काम किया." उन्होंने कहा, "हेल्थ सेक्टर को हमारे समर्थन की आवश्यकता है. हम आशा करते हैं कि भविष्य में हालात और खराब नहीं होंगे." अबियाद ने यह भी बताया, "इजरायली हमलों में चार स्वास्थ्य कर्मी भी मारे गए हैं, जब उन पर अस्पताल और एंबुलेंस पर हमले किए गए."
इस बीच इजरायल की ओर से आयोजित एक समाचार सम्मेलन में इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता डेविड मेंसर ने कहा कि आईडीएफ ने नागरिकों को टेक्स्ट संदेश, फोन कॉल, रेडियो प्रसारण और वेबसाइटों के जरिए लोगों को निकालने की कवायद चल रही है. उन्होंने कहा, "लेबनान को इस चेतावनी को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए."
मेंसर ने हिजबुल्लाह पर आरोप लगाया कि उसने नागरिक क्षेत्रों में अपनी हथियारों को छिपाकर और इजरायलियों को लक्षित हमले करके "दोहरा युद्ध अपराध" किया है. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा, "हमले में 1835 लोग घायल हुए हैं. मेडिकल स्टाफ ने घायलों की देखभाल के लिए अपनी क्षमता से अधिक काम किया."
क्या है इजरायल और हिजबुल्लाह का 40 बरस पुराना अतीत?
हिजबुल्लाह और इजरायल की दुश्मनी दशकों पुरानी है. 1980 के दशक की शुरुआत में में इजरायल ने फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन (पीएलओ) को नेस्तनाबुद करने की नीयत से लेबनान पर आक्रमण किया था. हालांकि, इजरायल ने पीएलओ को बेरूत से भागने के लिए मजबूर कर दिया था. लेकिन बाद में इजरायल और पीएलओ के बीच हिजबुल्लाह आ गया. हिजबुल्लाह का गठन इजरायल को चुनौती देने के लिए ईरान के शिया समर्थकों ने की थी. नवंबर 1982 में इजरायली शहर में शिन बेट ( इजरायली खुफिया एजेंसी) के मुख्यालय को एक बड़े विस्फोट में उड़ा दिया गया, जिसमें 91 लोग मारे गए. इस हमले को उग्रवादी शिया इस्लामवादियों ने अंजाम दिया था. इसी घटना के बाद, 1983 में हिजबुल्लाह का गठन हुआ.
ये भी पढ़ें:
इजरायल ने लेबनान में मार गिराया हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम कुबैसी, UN चीफ ने चेताते हुए कह दी ये बात