एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नेतन्याहू के अल्टीमेटम के बाद इजरायली टैंकों ने उड़ाया यूएन पीसकीपर्स का गेट
Israel destroyed UN peacekeepers Gate: यह घटना तब हुई है जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अल्टीमेटम दिया था कि इलाके से शांति सैनिकों बाहर निकाल लिया जाए.
Israeli Tank destroyed UN peacekeepers Gate: इजरायल के टैंकों ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) शांति सैनिकों के ठिकानों का मेन गट नष्ट कर दिया. यह घटना तब हुई है जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अल्टीमेटम दिया था कि इलाके से शांति सैनिकों बाहर निकाल लिया जाए. दूसरी ओर लेबनानी रेड क्रॉस ने कहा कि उसके पैरामेडिक्स की एक टीम लेबनान के दक्षिणी हिस्से में बचाव अभियान के दौरान हमले की चपेट में आ गई, जिससे वे मामूली रूप से घायल हो गए और दो एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गईं.
नेतन्याहू ने दिया था अल्टीमेटम
एक वीडियो में नेतन्याहू ने कहा, "मैं सीधे यूएन महासचिव से अपील करता हूं. हिजबुल्लाह के मजबूत ठिकानों और लड़ाई वाले इलाकों से UNIFIL को हटाना अब जरूरी है." नेतन्याहू ने इस पैगाम को अंग्रेजी में भी दोहराया, "महाशय महासचिव, UNIFIL बलों को खतरे से बाहर निकालिए, यह तुरंत किया जाना चाहिए."
हाल ही में दो घटनाओं में, इजरायली रक्षा बलों (IDF) की गोलाबारी में UNIFIL के दो शांति रक्षक घायल हो गए थे. शुक्रवार, 11 अक्टूबर को एक इजरायली हमले में UNIFIL के मुख्य आधार नाकौरा के पास स्थित एक पर्यवेक्षक टॉवर के पास दो शांति रक्षक घायल हो गए.
UNIFIL की प्रतिक्रिया
UNIFIL के गेट पर हमले के बाद संगठन ने एक्स पर पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया दी है, "आज सुबह तड़के, राम्याह में एक यूएन पद पर शांति सैनिकों ने देखा कि तीन प्लाटून IDF सैनिक ब्लू लाइन को पार करके लेबनान में प्रवेश कर रहे हैं. लगभग 4:30 बजे, जब शांति सैनिक शरणगाहों में थे, दो IDF मर्कावा टैंक ने पद के मुख्य द्वार को नष्ट कर दिया और जबरन ठिकानों की भीतर प्रवेश किया. उन्होंने कई बार यह कहा कि बेस के लाइट्स बंद कर दिए जाएं."
संगठन ने लिखा, "टैंक लगभग 45 मिनट बाद यूएनआईएफआईएल द्वारा हमारे संपर्क तंत्र के माध्यम से विरोध करने के बाद वहाँ से चले गए, यह कहते हुए कि IDF की उपस्थिति शांति सैनिकों के लिए खतरे का कारण बन रही थी. लगभग 6:40 बजे, उसी पद पर शांति सैनिकों ने 100 मीटर उत्तर में कुछ गोलियां चलने की सूचना दी, जिससे धुआं निकला. सुरक्षात्मक मास्क पहनने के बावजूद, पंद्रह शांति सैनिकों को धुएं के संपर्क में आने के बाद त्वचा में जलन और पाचन तंत्र संबंधी समस्याएं हुईं. शांति सैनिकों का इलाज किया जा रहा है.इसके अतिरिक्त, कल IDF सैनिकों ने मीस एच जिबेल के पास एक महत्वपूर्ण यूएनआईएफआईएल लॉजिस्टिक मूवमेंट को रोक दिया और उसके गलियारे को नकारा किया. यह महत्वपूर्ण मूवमेंट पूरा नहीं हो सका."
IDF से जवाब तलब
UNIFIL ने लिखा, "चौथे दिन के लिए हम IDF और सभी पक्षों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाते हैं कि वे शांति सैनिकों और संपत्ति की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करें और हमेशा यूएन की स्थायिता का सम्मान करें. यूएन के ठिकानों को तोड़ना और उसमें प्रवेश करना अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 (2006) का स्पष्ट उल्लंघन है. शांति सैनिकों पर कोई जानबूझकर हमला अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी कानून और प्रस्ताव 1701 का गंभीर उल्लंघन है. यूएनआईएफआईएल का मंडेट उसे अपनी ऑपरेशंस के क्षेत्र में स्वतंत्रता से मूवमेंट प्रदान करता है, और इस पर कोई प्रतिबंध लगाना प्रस्ताव 1701 का उल्लंघन है. हमने IDF से इन चौंकाने वाले उल्लंघनों पर स्पष्टीकरण मांगा है."
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटारेस को इजरायल में पैर रखने की क्यों नहीं है इजाजत?
2 अक्टूबर को इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने घोषणा की कि इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव (यूएनएसजी) एंटोनियो गुटेरेस पर हमास, हिजबुल्लाह, हूती और ईरान का "समर्थन" करने का आरोप लगाते हुए देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
काट्ज़ के मुताबिक, गुटेरेस को "पीएनजी" (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि उन्होंने इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमलों की "स्पष्ट तौर से निंदा" नहीं की थी, और इस तरह यूएनएसजी "योग्य नहीं है" इजरायली धरती पर कदम रखने के लिए."
काट्ज़ ने यह भी दावा किया कि यूएनएसजी ने पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास की ओर किए गए आतंकवादी हमले की निंदा नहीं की थी, जिसमें लगभग 1,200 इजरायली मारे गए थे, और 250 को बंधक बना लिया गया था.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बिजनेस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement