Israel-Hamas War: इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी में घुसती जा रही है. इजरायल के टैंक हमास लड़ाकों को खदेड़ते हुए मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी के क्षेत्रों में अंदर तक घुस गए हैं. दूसरी तरफ फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इजरायली हमलों में पूरे क्षेत्र में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं.
व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर समझौते पर तत्काल हस्ताक्षर करने की आवश्यकता पर दबाव डाले थे. इसके कुछ घंटों बाद इस तरह का परिणाम आया है. युद्ध विराम पर महीनों से चल रही वार्ता में बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध विराम के मुद्दे घूम रहे हैं, लेकिन इजरायल और हमास अपनी मांगों पर दृढ़ता से अड़े हैं.
इजरायल की सेना ने क्या कहा?
गाजा के चिकित्सकों ने बताया कि उत्तरी गाजा के शहर बेत लाहिया में एक घर पर हुए हमले में 11 लोग मारे गए, जबकि मध्य गाजा पट्टी के अल-मगाजी शिविर में एक घर पर हुए हमले में एक स्थानीय पत्रकार समेत छह लोग मारे गए. दक्षिण में अलग-अलग हमलों में पांच अन्य लोग मारे गए. इजरायली सेना ने कहा कि उसने मध्य गाजा में देर अल-बलाह और दक्षिण में खान यूनिस में अपने अभियान को तेज किया है. पिछले 24 घंटों में दर्जनों सैन्य ठिकानों को ध्वस्त किया गया, हथियारों का पता लगाया और आतंकवादियों को मारा गया.
बुधवार देर रात को जो बाइडेन और नेतन्याहू के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क्षेत्र का दौरा किया था, लेकिन बगैर किसी परिणाम के वह वापस लौट गए. हमास एक ऐसा समझौता चाहता है जिससे गाजा में युद्ध समाप्त हो और गाजा में इजरायली और विदेशी बंधकों को रिहा किया जा सके. इसके बदले में इजरायल द्वारा जेल में बंद कई फिलिस्तीनियों को रिहा किया जा सके. यह समझौता न हो पाने के लिए हमास इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका को दोषी ठहराता है.
इजरायली टैंक से हो रही गोलाबारी
नेतन्याहू का कहना है कि युद्ध तभी समाप्त होगा जब हमास को समाप्त कर दिया जाएगा. इजरायल का कहना है कि बंधकों और कैदियों की अदला-बदली के लिए युद्ध विराम केवल एक अस्थायी विराम होगा. गाजा के निवासियों ने बताया कि इजरायली टैंक खान यूनिस के अल-करारा और हमाद क्षेत्रों में पश्चिम की ओर भी बढ़ गए हैं. ऐसे में कई परिवारों को उनके घरों और तंबुओं से बाहर किया जा रहा है. कई बार टैंकों और ड्रोनों से भारी गोलाबारी भी हो रही है. रायटर्स ने अपनी रिपोर्ट में गाजा में चल रहे इजरायली सेना के अभियान को डिटेल में बताया है.