(Source: Poll of Polls)
इजराइल: चैनल बंद होने का ऐलान करते हुए शो के दौरान न्यूज एंकर की आंखों से छलका आंसू
नई दिल्ली: जब कोई शख्स किसी कंपनी या संस्थान में काम कर रहा होता है तो वह खुद को उससे जुड़ा महसूस करता है. जब उस संस्था या कंपनी पर कोई मुसिबत आती है तो वहां काम करने वाले लोगों पर इसका असर पड़ता है.
कुछ ऐसा ही वाकया एक इजराइल की एक टीवी एंकर के साथ हुआ. दरअसल इजराइल की सरकार ने फैसला किया कि न्यूज 'चैनल वन' को बंद किया जाए. सरकार के इस फैसले को अपने दर्शकों को बताते हुए चैनल की एंकर गेउला इवेन इतनी भावुक हो गईं कि शो के दौरान ही उनके आंखों में आंसू आ गए. आपको बता दें 'चैनल वन' पिछले 49 सालों से चल रहा था.
यह भी पढ़ें: हथेली में मेहंदी और हाथों में चुड़िया पहने 'मॉर्डन दुल्हनियां' का डांस वायरल
एंकर ने खुद को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुईं. उन्होंने भारी आवाज में अपनी बात पूरी की. गेउला ने कहा, "हमें अभी ब्रेकिंग न्यूज मिली है कि संसद के बयान के मुताबिक आज रात हमारा आखिरी प्रोग्राम होगा. यह हमारा लास्ट प्रोग्राम है, तो आगे की बातें पढ़ना व्यर्थ होगा."
इजराइल की चैनल वन ने इस वीडियो को नौ मई को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था. अब तक इस वीडियो को 2000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.
नीचे देखें वीडियो;