Israel Hamas War: इजरायल और हमास में जारी युद्ध के बीच चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से हमला हुआ है. द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, ये एक आतंकी हमला हो सकता है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि राजनयिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 


ये घटना तब घटी है जब इजरायल हमास के बीच पिछले 7 दिनों से युद्ध चल रहा है. इजरायल ने दुनिया भर में यहूदी और इजरायलियों के अलर्ट रहने को कहा है. इजरायली सरकार ने इस हमले के बाद चीनी सरकार की ओर से किसी तरह की निंदा नहीं करने पर चिंता जताई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल हमले की वजह पता नहीं चल पाई है, हालांकि चीनी पुलिस इस हमले के पीछे की वजह की जांच कर रही है. '


गौरतलब है कि इससे पहले  साल 2020 में इजरायल में चीन के राजनयिक की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. चीन के राजनयिक दु वेई तेल अवीव स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. हाल की घटना की बात करें तो इससे पहले मिस्र में इजरायली पर्यटकों पर एक पुलिस अधिकारी ने फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में दो इजरायली पर्यटक और एक मिस्र के नागरिक की मौत हो गई थी. 


मालूम हो कि हमास के लड़ाकों ने बीते 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे. इसके साथ ही लड़ाकों ने इजरायली क्षेत्र में घुसकर कत्लेआम मचाया था. इस हमले में इजराय के 1300 नागरिकों की मौत हो गई थी. वहीं इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन हमास और इजरायली सेना के बीच संघर्ष अभी जारी है.


ये भी पढ़ें:


'गाजा में बंधक अपने ही नागरिकों को मार रहा इजरायल, अब तक 13 की मौत', हमास का दावा