Israeli Defence Minister Yoav Gallant: इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि हमास के मुखिया याह्या सिनवार की मौत तय हो गई है. उन्होंने कसम खाई कि इजरायली सेना गाजा पट्टी में हमास के प्रमुख याह्या सिनवार की मौत के बाद ही दम लेंगी. 


योआव गैलेंट ने कहा, हमारी सेना सिनवार को ढूंढेगी और फिर खत्म कर देगी. उन्होंने कहा, "मैं गाजा के नागरिकों से कहता हूं कि यदि आप हमसे पहले सिनवार तक पहुंच जाते हैं तो इससे जंग की अवधि कम हो जाएगी." 


घिर चुका है गाजा


योआव गैलेंट ने बताया कि इजरायली डिफेंस फोर्स गाजा में घुस चुकी है और लड़ रही है. उन्होंने कहा, "हमने गाजा शहर को घेर लिया है. इजरायली डिफेंस फोर्स दक्षिण और उत्तर की सीमाओं में घुस गए हैं. हम गाजा की आबादी वाले इलाके में भी दाखिल हो चुके हैं." 


समाचार एजेंसी एएफपी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि याह्या सिनवार और मोहम्मद ज़ईफ गाजा में सुरंगों के एक नेटवर्क में छिपे हैं. इजरायल इन्हें 7 अक्टूबर को हुए हमले का मास्टरमाइंड बताता है. 


'हमास बना रहा नागरिकों को ढाल'


आईडीएफ अरबी के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने कहा कि शनिवार को गाजा के नागरिकों के लिए सड़क खोलने की कोशिश के दौरान हुए हमलों के बावजूद इजराइल रविवार को गाजा नागरिकों को उत्तर से दक्षिण भेजने के लिए गलियारा खोलेगा.


अद्राई का कहना है कि इजरायली सेना ने जब शनिवार को सड़क खोलने की कोशिश की तो हमास के लड़ाको ने उनपर मोर्टार और एंटी-टैंक गोले दागे. उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि हमास चाहता है कि नागरिक उनके लिए ढाल बनें."


मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गाजा में अब तक  8 लाख लोग दक्षिण की ओर चले गए हैं, जबकि काफी लोग अब भी उत्तर में हैं क्योंकि उनका मानना है कि दक्षिण में भी वह सुरक्षित नहीं हैं.






ये भी पढ़ें:


Germany Hamburg Airport: जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, हथियारबंद शख्स ने की फायरिंग, 27 उड़ानें हुईं प्रभावित