Isreal-Hamas News: फिलिस्तीन ने इजरायल पर अपने ही लोगों को मारने का लगाया आरोप, भड़के नेतन्याहू, जानें क्या कहा
Netanyahu On Palestine Claim: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र में शांति हासिल करने का तरीका नहीं है.
![Isreal-Hamas News: फिलिस्तीन ने इजरायल पर अपने ही लोगों को मारने का लगाया आरोप, भड़के नेतन्याहू, जानें क्या कहा Isreal Hamas war Netanyahu slams Palestine's claim of Israel killing own civilians Isreal-Hamas News: फिलिस्तीन ने इजरायल पर अपने ही लोगों को मारने का लगाया आरोप, भड़के नेतन्याहू, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/0d65c749ea962e4a46e533e71dfa45fe1700473901963653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Hamas War: हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन के उन दावों को निरर्थक बताया, जिनमें कहा गया था कि इजरायल ने गाजा के पास एक संगीत समारोह (म्यूजिक फेस्टिवल) में अपने ही नागरिकों का नरसंहार किया था. नेतन्याहू ने कहा कि यह सच्चाई का बिल्कुल उलट है. बता दें कि फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण ने गाजा के पास इजरायल पर अपने ही लोगों का नरसंहार करने का आरोप लगाया था.
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने पहले प्रलय के अस्तित्व से भी इनकार किया था, उन्होंने हमास के अस्तित्व से भी इनकार किया था, जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर एक आश्चर्यजनक हमला किया था.बता दें कि वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी प्राधिकरण का नेतृत्व राष्ट्रपति महमूद अब्बास करते हैं. जिन्होंने इजरायल अपने अपने ही लोगों का नरसंहार करने का आरोप लगाया था.
फिलिस्तीन ने इजरायल पर अपने ही लोगों को मारने का लगाया था आरोप
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि रामल्लाह में फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ने बिल्कुल बेतुकी बात कही. उसने इस बात से इनकार किया कि यह हमास ही था जिसने गाजा के पास प्रकृति उत्सव में भयानक नरसंहार को अंजाम दिया. फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ने इजरायल पर उस नरसंहार को अंजाम देने का आरोप लगाया. यह सच्चाई से बिल्कुल उलट है.
नेतन्याहू ने बताया इजरायल का लक्ष्य
इजरायली प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति की टिप्पणी अस्वीकार्य है और यह क्षेत्र में शांति हासिल करने का तरीका नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हमास को नष्ट करने के बाद गाजा में कोई भी अपने बच्चों को आतंकवादी बनने के लिए शिक्षित नहीं करेगा, आतंकवादियों के लिए भुगतान नहीं करेगा और अपने बच्चों को यह नहीं बताएगा कि जीवन में उनका अंतिम लक्ष्य क्या है.
इस बीच इजरायल ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा को लेकर एक बार फिर दावा किया कि हमास इस अस्पताल को अपने अड्डे के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. एक वीडियो जारी करते हुए इजरायली सेना ने कहा कि हमास के लड़ाकों ने इसी अस्पताल में बंदी सैनिक को मार डाला गया था और दो विदेशी बंधकों को रखा गया था.
ये भी पढ़ें: Viral News: 31 साल पहले हुई थी महिला की मौत, हाथ पर बने खास टैटू की वजह से अब जाकर हुई पहचान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)