Israel-Hamas War: जानें कौन है इसरा जाबिस? बम विस्फोट के आरोप में 2015 में हुई थी गिरफ्तार, अब अचानक इजरायल ने क्यों किया आजाद
Israel-Hamas War: इसरा यरूशलेम जा रही थी. उसके साथ उसका बेटा मुत्तसिम भी था. यरूशलेम जाते वक्त वो कार में जो सामान ले गई थी, उनमें से एक खाना बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोपेन टैंक भी था.
Israel-Hamas War Hostage Deal: इजरायल हमास (Israel-Hamas War) के बीच जारी युद्ध के दौरान दोनों पक्षों ने 4 दिन के सीजफायर का ऐलान किया है. इस दौरान दोनों पक्षों ने कैद लोगों को रिहा करने का फैसला लिया था, जिसके अंतर्गत हमास 50 इजरायली बंधकों और इजरायल 300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर राजी हुआ है. कल यानी 25 नवंबर को हमास ने जानकारी दी कि बंधक समझौते के तहत आज रात इजरायली जेल से रिहा होने वाले लोगों में फिलिस्तीनी हमलावर इसरा जाबिस भी शामिल है.
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक इसरा जाबिस को यरूशलेम के बाहर माले अदुमिम बस्ती के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उस पर आरोप था कि उसने गिरफ्तारी से पहले अपनी कार को गैस से ब्लास्ट कर दिया था. उस वक्त वो कार के अंदर ही थी. परिणामस्वरूप आग लगने से पुलिस अधिकारी मोशे चेन का भी चेहरा और छाती जल गया और जाबिस भी गंभीर रूप से घायल हो गई. इजरायली अधिकारियों के अनुसार वह इजरायल जा रही थी, जहां उसका इरादा आत्मघाती बम विस्फोट करने का था.
यरूशलेम जाते वक्त हुआ हादसा
इसरा जाबिस का जन्म 22 जुलाई 1984 को अल-कुद्स (यरूशलेम) में हुआ था. वो नौ बहनों और भाइयों में से चौथी थीं. साल 2015 में आग में झुलसने की वजह से उसकी 8 उंगलियां भी जल गईं थी. पिछले साल जाबिस ने जेल में रहते हुए अपने चेहरे के ऑपरेशन समेत नाक के सर्जरी के लिए इजरायल से अनुमति मांगी थी, जिसे बाद में अस्वीकार कर दिया गया था.
फिलिस्तीन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक इसरा अपने पति के बिना यरूशलेम जा रही थी. उसके साथ उसका एकलौता बेटा मुत्तसिम भी था. वो यरूशलेम जाने वक्त अपने साथ कार में जो सामान ले गई थी, उनमें से एक खाना बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोपेन टैंक भी था. यरूशलेम जाने के दौरान उसके कार का इंजन खराब हो गया था. इसके बाद उसकी कार माले अदुमिम के पास बंद हो गई. इसी दौरान एक इजरायली पुलिस ने उसे आईडी कार्ड मांगा और कहा की चेक करने तक वो कार के अंदर ही रहे.
ठीक उसी वक्त उसने कार से निकलने की अनुमति मांगी, जिसे मना कर दिया गया. इसके बावजूद उसने दरवाज़ा खोलकर कार से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी ने दौड़कर दरवाज़ा बंद कर दिया, जिससे उसका हाथ कुचल गया. उसने इजरायली अधिकारी से बाहर निकलने की अनुमति मांगी, क्योंकि कार के अगले हिस्से में आग लग गई थी. हालांकि, पुलिस ने उसकी एक न सुनी और वो कार के अंदर झुलस गई.