इस्तांबुल: तुर्की के प्रमुख शहर इस्तांबुल के एक नाइटक्लब में नववर्ष के जश्न के दौरान हमला करने वाले हमलावर की पहचान उज्बेक जेहादी के रूप में की गई है जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ा है.


इस हमलावर की पहचान को लेकर असमंजस की स्थिति रही है. शुरू में कहा गया था कि यह किर्गिस्तान का नागरिक है और फिर कहा गया है कि यह चीन का उइगुर निवासी है. यह संदिग्ध भी फरार है.


समाचार पत्र ‘हुर्रियत’ और अन्य तुर्क अखबारों के अनुसार खुफिया सेवाओं और आतंकवाद विरोधी पुलिस ने हमलावर की पहचान 34 साल के उज्बेक नागरिक में रूप में की है.


खबरों के अनुसार इस संदिग्ध हमलावर का नाम अबू मुहम्मद हूरासानी बताया गया है. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं हमले में 27 लोग मारे गए थे जिनमें तुर्की के 12 नागरिक शामिल थे.