इस्तांबुल: तुर्की के अधिकारियों ने लोकप्रिय नाइट क्लब में नववर्ष का उत्सव मना रहे लोगों पर हमला करने वाले बंदूकधारी की पहचान कर ली है. इस घटना में दो भारतीय नागरिकों सहित 39 लोग मारे गए थे. यह जानकारी आज विदेश मंत्री ने दी.
मेवलुत कावुसोगलू ने अनादोलु संवाद समिति को बताया, ‘‘इस्तांबुल हमले के जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर ली गई है.’’ उन्होंने हमलावर का नाम नहीं बताया और न ही विस्तृत ब्यौरा दिया.
हमलावर ने रविवार को रिना नाइटक्लब में 2017 के आगमन का जश्न मना रहे लोगों पर 120 गोलियां चलाई थीं जिसमें 39 लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में लेबनान, सउदी अरब, इजराइल, जॉर्डन, इराक, ट्यूनिशिया और मोरक्को के लोग शामिल थे.