नई दिल्ली: इस्तांबुल में रविवार को एक "आतंकी" हमले में 39 लोगों के मारे जाने और 40 अन्य के घायल होने की खबर है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक आतंकी कथित तौर सांता क्लॉज के ड्रेस में आए और शहर के एक कुलीन नाइटक्लब में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर धावा बोल दिया.
एक पुलिस अधिकारी का कहना है, "दुर्भाग्य से, हमारे कम से कम 39 नागरिकों की जान चली गई है और 40 लोगों को अस्पतालों में घायलों के रूप में भर्ती कराया गया है."
डोगन समाचार एजेंसी के मुताबिक, शहर के रीना नाइटक्लब में सबसे खुशनुमा पार्टी में शामिल नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर दो बंदूकधारियों ने गोलियों की बैछार करनी शुरु कर दी. गोली चलाने वाले 'आतंकी' सांता क्लॉज के ड्रेस में आए थे.
इसे एक आतंकी हमला बताया जा रहा है. हालांकि, अभी किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.