कम-से-कम दो साल तक तो यरूशलम में दूतावास नहीं ले जाया जाएगा: टिलरसन

पेरिस: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि अमेरिकी दूतावास को कम-से-कम दो साल तक यरूशलम नहीं ले जाया जाएगा. फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यवेस ले ड्रियन से बातचीत के बाद टिलरसन ने कहा, ‘‘यह इस साल या संभवत: अगले साल भी नहीं होने वाला है लेकिन राष्ट्रपति चाहते हैं कि हम जल्द-से-जल्द दूतावास को यरूशलम ले जाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं.’’
तेल अवीव से दूतावास को यरूशलम ले जाने से जुड़े कदमों के बारे में टिलरसन ने कहा कि अमेरिका को एक जगह को अधिग्रहित करने, योजना विकसित करने, खर्च के लिए कांग्रेस की मंजूरी प्राप्त करने की जरूरत होगी तभी दूतावास बन सकेगा.
उन्होंने इस बात को दोहराया कि इस फैसले को इस्राइल और फलिस्तीन के भविष्य में होने वाली शांति वार्ता के परिणाम के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. टिलरसन ने राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की, जिन्होंने विश्व के अन्य नेताओं के साथ इस कदम की निंदा की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

