Italy Mafia Arrested: इटली की सेना को सोमवार (16 जनवरी) को बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने पिछले तीस सालों से फरार चल रहे इटली के कुख्यात माफिया बॉस माटेओ मेस्सिना डेनारो को धर दबोचा है. इसका पकड़ा जाने पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ट्वीट कर सेना और सरकार को बधाई दी है.
60 वर्षीय माफिया डेनारो इटली के कागजों पर पिछले 30 सालों से फरार था, लेकिन सोमवार को जब वह सिसली के एक प्राइवेट क्लीनिक में जब डॉक्टर से मिलने गए तो गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. यह माफिया इतना कुख्यात है कि इसके पकड़े जाने पर इटली की पीएम ने न सिर्फ ट्वीट किया बल्कि इसकी गिरफ्तारी को उन्होंने इटली की सबसे बड़ी जीत बता दिया.
क्या बोलीं इटली की प्रधानमंत्री?
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ट्वीट कर कहा कि डेनोरो का पकड़ा जाना इटली की सबसे बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि इटली किसी भी माफिया से हार नहीं मानेगा और हर कानून तोड़ने वाले व्यक्ति को अदालत के सामने पेश करेगा.
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि डेनोरो को पकड़ने के लिए मैं इटली की सरकार, देश के पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को विशेष रूप से धन्यवाद देती हूं. उन्होंने लिखा कि माफियाओं, उनके अपराधों को रोकने के लिए उनकी सरकार की लड़ाई चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि इटली में माफियाओं के विरुद्ध वह और उनकी सरकार लगातार कार्रवाई करते रहेंगे.