Italian Mafia Arrested: इटली पुलिस ने सोमवार (16 जनवरी) को इटली के सबसे वॉन्टेड क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया. पूरी इटली की पुलिस इसकी पिछले 30 सालों से तलाश कर रही थी. इसके पकड़े जाने पर इटली की पुलिस से लेकर इटली की पीएम तक ने चैन की सांस ली. पकड़ा गया व्यक्ति कोई और नहीं 1993 से वॉन्टेड माफिया बॉस माटेओ मेस्सिना डेनारो था. 


इटली की पुलिस ने जब इस डॉन को गिरफ्तार किया तो 60 वर्षीय डेनारो सिसिली के एक प्राइवेट क्लीनिक में एंड्रिया बोनाफेड के फर्जी नाम से पिछले एक साल से थेरेपी ले रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने जब डेनारो को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस का कोई विरोध नहीं किया. यह माफिया कितना कुख्यात था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद इटली की पीएम ने इसकी गिरफ्तारी को इटली की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बता दिया. 


क्यों फरार था डेनारो?
डेनारो का नाम अखबार की सुर्खियों, और पुलिस की किताबों में तब आया जब उसने इटली में एंटी माफिया मजिस्ट्रेट जियोवन्नी फाल्कोन और पाओलो बोरसेलिनो की गोली मारकर हत्या कर दी. 1992 के बरस में फाल्कोन के नाम से इटली अंडरवर्ल्ड के माफिया थर-थर कांपते थे. उनकी हत्या के बाद डेनारो का नाम जंगल में आग की तरह फैल गया. 


डेनारो पर आरोप है कि फाल्कोन की हत्या के बाद डेनारो यहीं नहीं रुका 1993 में उसने इटली के अंडरवर्ल्ड की गैंगवॉर में रोम, फ्लोरेंस और मिलान जैसे शहरों में अपने विरोधियों पर बम धमाके किए. इसके अलावा उसने अपने ही गैंग के एक सहयोगी के सरकारी गवाह बनने पर उसके 11 साल के बेटे को अगवा कर लिया.  


कितने सालों से था फरार
इटली की अदालत ने 2002 में उसको उसके अपराधों के लिए आजीवन कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन वह 1993 से ही पुलिस की गिरफ्त से फरार था. पुलिस ने डेनारो को आज 30 सालों बाद गिरफ्तार किया है. 


कौन है डेनारो, कहां पैदा हुआ था? 
माटेओ मेस्सिना डेनारो का जन्म 1962 में इटली के सबसे महत्वपूर्म शहर सिसिली के कैस्टेल्वेट्रानो में हुआ था. डेनारो सिसली के संपन्न घर से आता था, उसके पिता भी माफिया थे और उन्होंने सिसली में अपना अवैध पैसा वेस्ट, विंड एनर्जी और खुदरा क्षेत्रों में लगा रखा था. डेनारो भी अपने पिता के ही रास्ते पर आगे बढ़ा. 


अहम खुलासे कर सकता है डॉन
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पकड़ा गया माफिया बॉस माटेओ मेस्सिना डेनारो पूछताछ में बड़े खुलासे कर सकता है. वह इटली और यूरोप के माफियाओं के बारे में अहम खुलासे कर सकता है. 


समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसेक्स विश्वविद्यालय में अपराध विशेषज्ञ अन्ना सर्गी ने डेनारो को इटली के सिसिलियन माफियाओं की सबसे आखिरी पीढ़ी का कुख्यात व्यक्ति कहा. उन्होंने कहा कि डेनारो ही वह आखिरी व्यक्ति है जिसके पास 1990 में इटली की सरकार-माफियाओं के बीच हुए गुप्त पैक्ट के बारे में बताने के लिए कुछ है. 


सिसली के अंडरवर्ल्ड पर ही बनीं थी प्रसिद्ध गॉड फॉदर मूवी
इटली का डॉन माटेओ मेस्सिना डेनारो को सिसली की गॉड फादर मूवी का रियल कैरेक्टर कहा जा सकता है. सिसली के ही माफियाओं पर 1972 में गॉड फादर मूवी बनाई गई थी. जिसमें इटली के अंडरवर्ल्ड के बारे में सिनेमाई तरीके से बताने की कोशिश की गई थी. 






क्यों खुश हुईं इटली की पीएम जार्ज मेलोनी?
डेनारो की अहमियत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसके पकड़े जाने की पुष्टि होने के बाद पीएम ने इसे इटली की सबसे बड़ी जीत बताया. तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी के बाद इटली के लोग सड़कों पर तालियां बजाते हुए उतर आये.


Kashmir Issue: पाकिस्तानी पत्रकार ने PM शहबाज को फटकारा, कहा- कश्मीर भूलकर भारत से दोस्ती करो..हालात सुधरेंगे