Watch: उड़ान भरते वक्त हवा में आग का गोला बना विमान, पायलट ने कूदकर बचाई जान, 5 साल की बच्ची की मौत
Jet Crash Viral Video: इटली के तुरीन में सैन्य अभ्यास के दौरान एक सैन्य जेट हादसे का शिकार हो गया, जिसमें एक पांच साल की मासूम की मौत हो गयी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
![Watch: उड़ान भरते वक्त हवा में आग का गोला बना विमान, पायलट ने कूदकर बचाई जान, 5 साल की बच्ची की मौत Italian military jet crash Hits Car and A 5 Year Old Girl died Watch: उड़ान भरते वक्त हवा में आग का गोला बना विमान, पायलट ने कूदकर बचाई जान, 5 साल की बच्ची की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/2ca29c35c083f0b0a7e197a073b1fbfa1694940614369653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jet Crash In Italy: इटली के तुरीन में सैन्य अभ्यास के दौरान एक सैन्य जेट हादसे का शिकार हो गया, जिसके चपेट में आने के बाद एक लड़की की मौत हो गई. इस घटना की भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इतालवी सैन्य जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक कार से जा टकराया, जिससे कार में बैठी पांच साल की एक लड़की की मौत हो गई.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा ट्यूरिन शहर में हुआ. जब अभ्यास के दौरान पायलट ने अपना नियंत्रण खो दिया और प्लेन जमीन से जा टकराई. वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान में आग लगने से कुछ क्षण पहले पायलट ने खुद को इजेक्ट कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद विमान, एक कार से टकराई, जिसमें एक परिवार मौजूद था.
मृत बच्ची का भाई भी गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में मृतक का एक आठ वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि उनके माता-पिता झुलस गए हैं. हालांकि वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं. वहीं, जेट पायलट की स्थिति ठीक है. स्थानीय इतालवी मीडिया के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चलता है कि विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया, जिससे संभवत: कोई जानवर इंजन में घुस गया और इंजन फेल हो गया.
ITALY :Terrible accident at Torino Airportwhere a plane from the Frecce Tricolori, the Italian patrol, crashed during rehearsals for the Air Force centenary meeting. The pilot ejected safely. #ITALY #planecrash #Torino pic.twitter.com/GyOvoyqS07
— Shivendra Pratap Singh (@vatsalshivendra) September 16, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान फ़्रीसे ट्राइकोलोरी प्रदर्शन टीम का हिस्सा था, जिसे रविवार को इतालवी वायु सेना के 100 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेना था. रॉयटर्स के मुताबिक, यह इवेंट अब रद्द कर दिया गया है. इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने कहा कि मंत्रालय परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)