G7 summit italy 2024 : इटली की संसद में ऐसा क्या हुआ कि चल गए लात-घूंसे, G-7 समिट के दौरान जार्जिया मेलोनी को होना पड़ा शर्मिंदा
G7 summit italy : इटली में जी-7 समिट में दुनियाभर के नेता पहुंचे हैं, लेकिन इससे पहले ही इटली में संसद के भीतर हंगामा हो गया, वहां के नेताओं में जमकर लात घूंसे चल गए
![G7 summit italy 2024 : इटली की संसद में ऐसा क्या हुआ कि चल गए लात-घूंसे, G-7 समिट के दौरान जार्जिया मेलोनी को होना पड़ा शर्मिंदा Italian MP fought among themselves in the Parliament Before the G7 Summit PM Modi has also reached Italy G7 summit italy 2024 : इटली की संसद में ऐसा क्या हुआ कि चल गए लात-घूंसे, G-7 समिट के दौरान जार्जिया मेलोनी को होना पड़ा शर्मिंदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/bd1ac68dbfd67198396b29d3121ed79717183494588911003_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G7 summit italy : इटली में जी-7 समिट में दुनियाभर के नेता पहुंचे हैं, लेकिन उन सबके सामने कुछ ऐसा हुआ कि पीएम जार्जिया मेलोनी को शर्मिंदा होना पड़ा. दरअसल, इटली में संसद के भीतर हंगामा हो गया, वहां के नेताओं में जमकर लात घूंसे चल गए, जबकि आज वहां जी7 समिट की शुरुआत होनी थी. यह खबर इटली के अखबारों में छाई रही. दरअसल, यहां की संसद में देश के कई क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता देने की योजना पर हंगामा हो रहा था, विपक्षी दल के नेता सरकार की नीतियों को गलत बता रहे थे. इसी मामले पर बुधवार शाम सांसद आपस में भिड़ गए.वहीं, फाइव स्टार मूवमेंट के डिप्टी लियोनार्डो डोनो ने नॉर्दर्न लीग के क्षेत्रीय मामलों के मंत्री रॉबर्टो के गले में झंडा बांधने की कोशिश की तो लोग विफर गए. इस दौरान जमकर लात घूंसे चल गए.
नागरिकों ने भी की निंदा
जी-7 समिट से पहले हुए इस हंगामे ने इटली की राजनीति में उफान पैदा कर दिया. स्थानीय नागरिकों ने भी इस हमले की निंदा की. इटली के प्रमुख अखबार ने कहा कि अब हमारी पार्लियामेंट बॉक्सिंग रिंग हो गई है. पीएम जियोर्जिया मेलोनी की पार्टी के सांसदों ने डोनो पर भड़काने और नाटक करने का आरोप लगाया, लेकिन इटली की सरकार के लिए ये ये काफी शर्मिंदगी भरा रहा, क्योंकि देश में जी-7 समिट चल रहा है.
'सांसदों का बर्ताव अच्छा नहीं था'
इन सब मामलों के बीच इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि संसद में इस तरह का सांसदों का बर्ताव अच्छा नहीं था. जनता के प्रतिनिधियों में उच्च मानक होने चाहिए, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं दिखा. इस तरह की घटनाएं संसद में स्वीकार्य नहीं हैं. हर चीज का समाधान बातचीत से निकलता है, इस तरह कोई समाधान नहीं होगा.
इस तरह शुरू हुआ विवाद
योजना पर विचार करते हुए हंगामे के बीच डोनो रॉबर्टो के गले में झंडा बांधने लगे. डोनो की इस हरकत से रॉबर्टो के साथी सांसद भड़क गए. सांसदों ने बेंच उठकर डोनो को घेर लिया और इसके बाद हंगामा हो गया. लड़ाई इतनी हुई कि घायल डोनो को व्हीलचेयर से अस्पताल ले जाना पड़ा. इस घटना की पूरी इटली में काफी चर्चा होती रही.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)