Italy PM Divorce: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के पूर्व पति और पत्रकार एंड्रिया गिआम्ब्रुनो को उनके टेलीविजन टॉक शो से बर्खास्त कर दिया गया है. ऐसा तब हुआ, जब महिला सहकर्मी से अभद्र टिप्पणी के बाद उनकी पूर्व पत्नी और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने उनसे तलाक ले लिया. गौरतलब है कि पत्रकार एंड्रिया गिआम्ब्रुनो की एक फोन रिकोर्डिंग वायरल हुआ है, जिसमें वो एक महिला सहकर्मी के साथ अफेयर की बात करते सुने जा सकते हैं.
फोन रिकोर्डिंग में एंड्रिया गिआम्ब्रुनो अपनी महिला सहकर्मी के साथ रिश्ते में आने की पेशकश करते सुनाई देते है. वे महिला से कहते हैं कि अगर वह उनके साथ शारीरिक संबंध बनाती है तो वह उनके साथ काम करने को तैयार हैं. इस घटना के बाद 20 अक्टूबर को मेलोनी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए एंड्रिया गिआम्ब्रुनो के साथ तलाक की खबर दी.
मेलोनी ने सोशल मीडिया पर दी थी अलगाव की जानकारी
उन्होंने लिखा, "लगभग दस साल तक चले एंड्रिया गिआम्ब्रुनो के साथ मेरा रिश्ता यहां समाप्त होता है. मैं उन्हें उन शानदार वर्षों के लिए शुक्रिया अदा करती हूं जो हमने एक साथ बिताए, जिन कठिनाइयों से हम गुजरे, और मुझे अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज देने के लिए जो हमारी बेटी गिनेवरा है. कुछ समय के लिए हमारे रास्ते अलग हो गए हैं और इसे स्वीकार करने का समय आ गया है."
'शर्मिंदा हैं एंड्रिया गिआम्ब्रुनो'
जिस मीडिया संस्थान में एंड्रिया गिआम्ब्रुनो काम करते हैं उसने बताया कि वे शर्मिंदा हैं. मीडिया संस्थान ने कहा, "गिआम्ब्रुनो को अपने व्यवहार की वजह से शर्मिंदगी और खेद है और अब वह कंपनी के साथ सहमत हैं कि वह अब शो पेश नहीं करेंगे."
ये भी पढ़ें: