Italy PM Giorgia Meloni : इटली में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने पर कोर्ट ने एक पत्रकार पर जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि पीएम को देने का कोर्ट ने आदेश दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलान की अदालत ने पत्रकार को जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने के लिए 5000 यूरो (लगभग 4.55 लाख रुपये) का हर्जाना देने को कहा है. इसके अलावा पत्रकार गिउलिया कोर्टेस पर अक्टूबर 2021 में की गई एक पोस्ट पर भी फाइन लगाया गया है. इसमें उन्होंने मेलोनी की लंबाई को लेकर ट्वीट किया था. इस मामले में जुर्माने की राशि 1200 यूरो है. इस ट्वीट को बॉडी शेमिंग माना गया था.


पत्रकार ने दिया ऐसा रिएक्शन


रोम की समाचार एजेंसी एएनएसए के अनुसार, जुर्माने की यह राशि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को दी जाएगी. वहीं, अदालत के इस फैसले के बाद पत्रकार कोर्टेस ने एक्स पर लिखा कि इटली की सरकार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और पत्रकारिता की असहमति के साथ एक गंभीर समस्या है. कोर्टेस ने कहा कि यह इटली में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए एक कठिन समय है. आओ आने वाले अच्छे दिनों की आशा करें. हम हार नहीं मानेंगे.


2021 से चल रहा विवाद


बता दें कि 2021 में मेलोनी और गिउलिया के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई हो गई थी. इसके बाद जॉर्जिया ने पत्रकार कोर्टेस के खिलाफ अदालत का रूख किया था.आरोप था कि कोर्टेस ने सोशल मीडिया पर मेलोनी की एक फर्जी तस्वीर शेयर की थी, जिसके बैकग्राउंड में फासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी की तस्वीर थी. मेलोनी के आपत्ति जताने के बाद पत्रकार कोर्टेस ने वो तस्वीर हटा ली थी. हालांकि, अगले ही पोस्ट में उन्होंने मेलोनी की छोटी लंबाई का मजाक बनाया था. कोर्टेस ने पोस्ट कर लिखा था, तुम मुझे डरा नहीं सकती मेलोनी. तुम सिर्फ 4 फीट की हो, इतनी छोटी कि मुझे दिखाई भी नहीं देती हो. इटली की मीडिया रिपोर्ट्स में प्रधानमंत्री मेलोनी की लंबाई 5.2 फीट से 5.3 फीट के बीच बताई गई है.


जुर्माने की राशि दान करेंगी मेलोनी
मेलोनी के वकील ने कहा कि प्रधानमंत्री प्राप्त होने वाली जुर्माने की राशि को दान में देंगी. वहीं, कोर्टेस को सजा के खिलाफ 90 दिनों के भीतर अपील करने का अधिकार है.