नई दिल्ली: इटली में कोरोना वायरस 'कोविड-19' के प्रकोप से मरने वाले चिकित्सकों की संख्या 100 हो गई है. इटली के फेडरेशन ऑफ डॉक्टर्स गिल्ड (एफएनओएमसीईओ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. प्रसिद्ध डॉक्टर समर सिंजाब की मौत इटली में इस संक्रमण से डॉक्टरों की सौवीं मृत्यु थी.


बता दें कि इटली उन देशों में है जो सबसे ज्यादा प्रभावित है. वैश्विक महामारी कोरोना ने सबसे अधिक इटली में कहर ढाया है. इटली में अब तक 143,626 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं. अब तक इटली में मरने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 18,279 है.


कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ाई का आज 100वां दिन है. पिछले 100 दिनों में भारत समेत पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए हैं. अब तक कोविड-19 से पूरी दुनिया में 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं 95 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,603,168 हैं.


वहीं इस गंभीर वायरस की चपेट में आने से 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो गई है. अब तक कुल 95,694 लोगों की जान गई है. हालांकि ऐसे में हजारों लोग हैं जो इस वायरस को मात देनें में कामयाब हुए हैं. 356,440 लोगों ने कोरोना की जांग जीत ली है और अब ठीक हैं.