Italy Sea: इटली के समंदर में तैर रहा था 36 अरब का कोकेन, जानें पूरा मामला
Italy Cocaine: कोकीन के पैकेट की पैकेजिंग स्टाइल और उसमें लगे ट्रैकिंग सिस्टम से पुलिस को शक हुआ. इटली पुलिस ने साल 2021 में भी 20 टन कोकीन समुद्र से जब्त किया था.
Italy Cocaine Found In Sea: इटली (Italy) के पूर्वी सिसिली के समुद्र में 2 टन कोकीन तैरता हुआ पाया गया. 2 टन कोकीन (Cocaine) की कीमत मार्केट के अनुसार करीब 440 मिलियन यूरो (36 अरब रुपये) आंकी गई हैं. इस कोकीन को इटली के कस्टम पुलिस अधिकारियों ने सोमवार (17 अप्रैल) को जब्त किया.
इटली के लोकल अखबार गार्डिया डि फिनान्ज़ा ने एक बयान में कहा कि कोकीन को लगभग 70 वाटरप्रूफ पैकेट में डाला गया था. पैकेट को बहुत ही सावधानीपूर्वक सील किया गया था. मछुआरों के जाल की मदद से एक साथ रखा गया था और चमकदार सिग्नलिंग डिवाइस से लैस था.
पुलिस को पैकेजिंग स्टाइल पर हुआ शक हुआ
कोकीन के पैकेट की पैकेजिंग स्टाइल और उसमें लगे ट्रैकिंग सिस्टम से पुलिस को शक हुआ, इसके बाद पुलिस ने जांच की. इटली पुलिस ने साल 2021 में भी 20 टन कोकीन समुद्र से जब्त किया था.
इतालवी पुलिस ने पूरे साल 2021 में ड्रग्स के बारें में जानकारी को इंटरसेप्ट करने में कामयाबी हासिल की थी. इटली के एंटी-ड्रग्स यूनिट ने पिछले साल 2022 में जून के दौरान जारी आंकड़ों में इस बात से जुड़ी जानकारी दी. वहीं इटली के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि साल 2021 में ही सबसे ज्यादा ड्रग्स हासिल हुए थे.
इटली में साल 2018 के मुकाबले पांच गुना बढ़ी
इटली में कोकीन की बरामदगी में साल 2018 के मुकाबले पांच गुना से अधिक बढ़ गई है. इटली में साल 2018 में 3.6 टन कोकीन को पुलिस ने जब्त किया था. इटली के पुलिस डेटा के अनुसार, इटली को एक प्रमुख ड्रग्स सप्लाई रूट के तौर पर किया जाता है. यहां ड्रग्स के मामले में बाल्कन आपराधिक गिरोह पूरी तरह से सक्रिय रहता है.
वहीं इटली में मिले 2 टन कोकीन को लेकर देश के उप प्रधानमंत्री माटेओ साल्विनी ने ट्वीट करके बधाई देते हुए कहा कि इस असाधारण ऑपरेशन के लिए गार्डिया डि फिनान्ज़ा को बधाई. मैं ऐसे सभी तरह के अवैध कामों के खिलाफ हूं.
ये भी पढ़ें: