Italy Corona News: इटली के मिलान शहर में चीन से आई दो फ्लाइट्स में तब हड़कंप मच गया जब आधे से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले. इससे इटली में कोरोना के केस बढ़ सकते हैं. कोरोना से बीमार यात्रियों की ये दो उड़ानें सोमवार को चीन से इटली के मालपेंसा हवाई अड्डे पर पहुंची थीं.


मालपेंसा हवाई अड्डे पर इतनी बड़ी संख्या में चीनी यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से इटली के आधिकारियों में खलबली मच गई. खबर मिलने के तुरंत बाद इटली सरकार हरकत में आई और चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य कोरोना जांच के नियम लागू कर दिए. इसके साथ ही इटली के स्वास्थ्य मंत्री ओरजीओ शिलाची ने बताया कि ट्रांजिट पर भी चीन से इटली आने वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं.


120 यात्रियों में से 62 यात्री संक्रमित 


इससे पहले जापान, भारत और अमेरिका समेत कई देश चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच के नियम लागू कर चुके हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इटली के मालपेंसा एयरपोर्ट पर 26 दिसंबर को चीन से आई पहली फ्लाइट में 92 यात्रियों में से 35 (38%) और दूसरी फ्लाइट के 120 यात्रियों में से 62 (52%) लोग टेस्ट करने पर कोरोना संक्रमित पाए गए थे.


जापान में 415 लोगों की मौत


वहीं, एक तरफ चीन से लेकर जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राजील तक कोरोना कहर बनकर लौटा है. चीन में महामारी के आंकड़ों के उछाल के बीच जापान में बुधवार को कोरोना संक्रमित 415 मरीजों की मौतें दर्ज की गईं, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार को 219 नए कोविड मामले सामने आए, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 4 फीसदी अधिक है.


जापान में लेटेस्ट कोविड टैली इस साल अगस्त में लगभग 2,60,000 प्रति दिन के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब थी. देशभर में 28 मिलियन से अधिक मामलों के साथ जापान में वायरस से मरने वालों की संख्या 55,000 से ज्यादा हो गई.


यह भी पढ़ें- Covid-19: अमेरिका ने जारी की नई गाइडलाइन, चीनी यात्रियों को US में एंट्री से पहले दिखानी होगी निगेटिव कोरोना रिपोर्ट