Italy Parliament Viral Video: जी-7 सम्मेलन से पहले इटली की संसद में बवाल हुआ है. वहां सदन में एक मंत्री के पास एमएस5 डिप्टी इटैलियन झंडा लेकर उन्हें पहनाने पहुंचे, जिसके बाद वहां और लोग आगे आए और उन्हें रोकने लगे. भीड़ जुटने के बाद धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई.


समाचार एजेंसी 'एएफपी' की रिपोर्ट के मुताबिक,संसद के भीतर झगड़े से जुड़ा यह पूरा मामला बुधवार (12 जून, 2024) का है. शाम को सदन में फाइव स्टार मूवमेंट (एमएस5) डिप्टी लियोनार्डो डोन्नो ने रीजनल अफेयर्स मिनिस्टर रॉबर्टो कालडरोली (प्रो-ऑटोनॉमी नॉर्दर्न लीग के) के गले में इटली का झंडा बाधने का प्रयास किया था.


इटली का झंडा लेकर आगे पहुंचे थे लियोनार्डो डोन्नो


लियोनार्डो डोन्नो जैसे ही रॉबर्टो कालडरोली के पास पहुंचे तो वहां भीड़ जुट गई थी. जवाब में रॉबर्टो कालडरोली के साथी लीग प्रतिनिधियों ने लियोनार्डो डोन्नो को घेरने के लिए सामूहिक रूप से बेंचें छोड़ दीं और बहस लगभग 20 लोगों को शामिल करते हुए सभी के लिए स्वतंत्र हो गई. सदन में धक्का-मुक्की और हाथापाई इस कदर हुई कि लियोनार्डो डोन्नो घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजे जाने से पहले व्हीलचेयर पर बाहर तक ले जाना पड़ा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. 






इटली की संसद में बवाल पर नेताओं ने क्या कहा?


लियोनार्डो डोन्नो की इस हरकत का उद्देश्य रोम से उन क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता देने की योजना की निंदा करना था, जो इसे चाहते थे. आलोचकों का तर्क है कि यह इटली की एकता को कमजोर करता है. विवाद के बाद नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई. इतालवी अखबारों के पहले पन्ने पर पूरे घटनाक्रम को जगह दी गई. कई लोगों ने निर्वाचित प्रतिनिधियों की ओर से दिए गए इस उदाहरण की भरसक निंदा की.


यह भी पढ़ेंः जेलेंस्की जी7 में अमेरिका और जापान के साथ सुरक्षा समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर