Holiday Destination: छुट्टियों में घूमने जाने पर सेल्फी लेना हर किसी को खूब पसंद आता है. इंसान हर लम्हे को कैमरे में कैद करना चाहता है. लेकिन हम आज दुनिया की उस खगूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सेल्फी लेने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. दरअसल, यहां की हसीन वादियों को कैमरे में कैद करने पर मनाही है. 


दरअसल, अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर इटली के पोर्टोफिनो शहर में सेल्फी लेने पर पाबंदी लगा दी गई है. लेकिन यह शहर इतना शानदार है कि इसे आप कैमरे में कैद किए बिना रह नहीं पाएंगे. इस तरह की पाबंदी लगाने के पीछे भी यहां के स्थानीय प्रशासन ने अपना तर्क दिया है. 


दरअसल, इतालवी रिवेरा पर बसा यह शहर सैलानियों को अपनी ओर हमेशा आकर्षित करता है. ऐसे में बड़ी तादाद में पोर्टोफिनो आकर पर्यटक ठहरते हैं और रंगीन प्रकृति का लुत्फ उठाते हैं. छुट्टियों में तो आलम ये होता है कि लोगों को ठहरने के लिए होटल तक नहीं मिल पाते. सीजन में यह जगह पर्यटकों से खचाखच भरी रहती है. ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 


सेल्फी पर पाबंदी की वजह 


पोर्टोफिनो शहर आने वाले पर्यटक सड़कों पर ही रुककर सेल्फी लेने लगते हैं, ऐसे में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो जाती है. लोगों के सड़कों पर सेल्फी लेने के कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक यहां सेल्फी लेने पर पाबंदी लगाई हुई है. 


275 यूरो का जुर्माना 


अगर आपने नियमों का उलंघन करते हुए यहां पर रुककर सेल्फी ली तो आपको 275 यूरो यानी (24,777 रुपये) का जुर्माना भरना पड़ेगा. पोर्टोफिनो के मेयर माटेओ वियाकावा का इस कानून को लेकर कहना है कि हाल के दिनों यहां पर अराजकता बढ़ी है. इसके लिए टूरिस्ट ही जिम्मेदार हैं. इसलिए इटैलियम रिवेरा शहर में नए नियम लागू किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Bangladesh New President: मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बने बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति, जानें उनका पूरा सफर