Paris Attack 2020: पेरिस हमले से जुड़े 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ने की तैयारी में इटली, जांचकर्ताओं ने कही ये बात
Paris Attack 2020: 7 जनवरी 2015 को दो फ्रांसीसी मुस्लिम भाइयों ने पेरिस (Paris) में चार्ली हेब्दो के कार्यालय पर हमला किया था. उन्होंने 12 लोगों को मार डाला और 11 अन्य को घायल कर दिया था.
![Paris Attack 2020: पेरिस हमले से जुड़े 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ने की तैयारी में इटली, जांचकर्ताओं ने कही ये बात Italy preparing to capture 14 Pakistani nationals related to Paris attack Paris Attack 2020: पेरिस हमले से जुड़े 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ने की तैयारी में इटली, जांचकर्ताओं ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/a827a68bf693932cd98ab32e74fd9a2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मिलान: इटली (Italy) के उत्तर-पश्चिमी बंदरगाह शहर (Port City) जीनोआ (Genoa) के पुलिस अधिकारी मंगलवार को 14 पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani citizens) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की तामील करने की तैयारी में दिखे. ये सभी सितंबर 2020 में पेरिस (Paris) स्थित शार्ली हेब्दो (Charlie Hebdo) पत्रिका के पूर्व कार्यालय के बाहर दो लोगों पर चाकू से हमला करने वाले पाकिस्तानी नागरिक से संबंधित हैं.
आतंकवाद-रोधी जांचकर्ताओं (Anti-Terrorism Investigators) ने एक बयान में कहा कि इन सभी संदिग्धों पर एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन (International Terror Group) ‘गबर ग्रुप’ से जुड़े होने और पाकिस्तानी मूल के हमलावर जहीर हसन महमूद से सीधे संपर्क में रहने का आरोप है. महमूद (27) फिलहाल फ्रांस (France) की हिरासत में है. उसने जांचकर्ताओं को बताया है कि पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के कैरिकेचर से गुस्से होकर उसने इस हमले को अंजाम दिया था, जिसे हाल ही में साप्ताहिक पत्र द्वारा पुनर्प्रकाशित किया गया था.
चाकूबाजी में दो लोग हुए थे घायल
चाकूबाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह घटना अखबार के पूर्व दफ्तर के बाहर हुई थी, जहां जनवरी 2015 में इस्लामिक चरमपंथियों (Islamic Extremists) ने 12 लोगों की हत्या कर दी थी.
2015 में दो भाइयों ने किया था चार्ली हेब्दो के कार्यालय पर हमला
बता दें 7 जनवरी 2015 को, स्थानीय समयानुसार दोपहर 11:30 बजे, दो फ्रांसीसी मुस्लिम भाइयों - सईद और चेरीफ कौची (Saïd and Chérif Kouachi), ने पेरिस (Paris) में चार्ली हेब्दो के कार्यालय पर हमला किया था. दोनों भाई राइफलों और अन्य हथियारों से लैस थे उन्होंने 12 लोगों को मार डाला और 11 अन्य को घायल कर दिया. दोनों भाई 9 जनवरी को मुठभेड़ में मारे गए थे.
ये भी पढ़ें-
Elon Musk on YouTube: एलन मस्क के निशाने पर इस बार YouTube! एक के बाद एक किए कई ट्वीट, कही ये बात
Prophet Muhammad: खाड़ी देशों की नाराजगी को भारत क्यों नहीं कर सकता अनदेखा, जानिए वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)