कोरोना संकट के बीच इटली के टॉप डॉक्टर्स का दावा, कमजोर पड़ रहा है COVID-19 वायरस
इटली के टॉप डॉक्टर्स ने दावा किया है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपनी क्षमता खो रहा है और अब उतना जानलेवा नहीं रह गया है.
नई दिल्ली: देश-दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पूरा विश्व पिछले कई महीनो से कोरोना वायरस की गंभीर चपेट में है. लाखों लोगों की जान जा चुकी है. हर तरफ जब कोरोना वायरस को लेकर निराशा का दौर है तो ऐसे में एक अच्छी खबर आई है.
इटली के टॉप डॉक्टर्स ने दावा किया है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपनी क्षमता खो रहा है और अब उतना जानलेवा नहीं रह गया है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस अब कमजोर पड़ रहा है. जेनोआ के सैन मार्टिनो अस्पताल में संक्रामक रोग प्रमुख डॉक्टर मैट्टेओ बासेट्टी ने ये जानकारी न्यूज एजेंसी ANSA को दी.
वहीं लोम्बार्डी के सैन राफेल अस्पताल के प्रमुख अल्बर्टो जांग्रिलो ने भी यही बात कही. उन्होंने RAI टीवी को इस संदर्भ बताया, ''वास्तव में, वायरस क्लीनिकली रूप से अब इटली में मौजूद नहीं है.'' उन्होंने आगे कहा,'' पिछले 10 दिनों में लिए गए स्वैब सैंपल से पता चलता है कि एक या दो महीने पहले की तुलना में अब इनमें वायरल लोड की मात्रा बहुत कम है.''
वहीं उत्तरी इटली के एक दूसरे डॉक्टर ने राष्ट्रीय एएनएसए समाचार एजेंसी को बताया कि वह कोरोनोवायरस को कमजोर होते हुए देख रहा है. उन्होंने कहा,'' वायरस को जो स्ट्रेंथ दो महीने पहले था वह अब नहीं है.
इन सभी दावों के बीच इटली की सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए कहा है कि अभी कोरोना वायरस पर जीत का दावा करना बहुत जल्दबाजी होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय की एक मंत्री सैंड्रा जम्पा ने एक बयान में कहा, ''कोरोना वायरस खत्म होने वाली बातों के लिए लंबित पड़े वैज्ञानिक प्रमाणों का सहारा लिया जा रहा है. मैं उन लोगों से कहती हूं कि इटली के लोगों को भ्रमित ना करें''.
बता दें कि COVID-19 से इटली में दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं. अब तक 33,415 लोगों की मौत हो गई थी.