रोम: कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली से दो ऐसी खबरें सामने आई हैं जो राहत देने वाली है. दरअसल, यहां सबसे कम उम्र और सबसे ज्यादा उम्र के बताए जाने वाले दो मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. सबसे कम्र उम्र की मरीज दो महीने की एक बच्ची थी जो इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो गई है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. वहीं एक करीब 104 साल की दादी भी इलाज के बाद ठीक हो गई हैं. बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है.


बच्ची और उसकी मां दोनों को अस्पताल से मिली छुट्टी


मीडिया में गुरुवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक बच्ची को अब बुखार नहीं है और उसे और उसकी मां दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है. संक्रमण के कारण बच्ची की मां निमोनिया से जूझ रही थी लेकिन अब वह भी स्वस्थ हो चुकी है. मीडिया के मुताबिक दोनों को 18 मार्च को बारी शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


104 साल की दादी बोलीं- साहस और विश्वास ने वायरस से जीत दिलाई


अदा जेनुस्सो नाम की 104 की दादी इलाज के बाद ठीक हो गई हैं. उन्होंने कहा कि साहस और विश्वास ने उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर भी ठीक कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘’मैं ठीक हूं, मैं टीवी देखती हूं और अखबार पढ़ती हूं.’’ द एसोसिएट प्रेस के साथ वीडियो कॉल के दौरान उन्होंने ये बात कही.


गौरतलब है कि इटली ने कोरोना वायरस संक्रमण से 17,669 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि की है. अब सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने संबंधी नियमों में कैसे ढील दी जाए, जिसने वायरस संक्रमण से रोज होने वाली मौतों को कम करने में मदद की है. पिछले महीने में किसी एक दिन देश में 969 लोगों की मौत हुई थी. पूरे यूरोप में इटली में सबसे ज्यादा उम्रदराज वाली आबादी है.