Italy Women Fakes Pregnancy: मां बनने का एहसास अपने आप में बेहद खास होता है लेकिन कुछ महिलाएं इसका गलत फायदा उठाती है. ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया है, जहां एक महिला ने एक नहीं बल्कि 17 बार गर्भवती होने का नाटक कर अपने काम से छुट्टी ली लेकिन अब उसकी चोरी पकड़ी गई है.
इटली में रहने वाली 50 साल की बारबरा इओले ने 24 साल में 17 बार गर्भवती होने का नाटक कर चुकी है. इस दौरान बारबरा मातृत्व अवकाश और सरकार द्वारा दी जाने वाली साहयता का भी लाभ भी उठा रही थी.
17 बार गर्भवती होने का किया नाटक
महिला ने बताया कि वह 17 बार मां बनने वाली थी. जिसमें से 12 बार उन्हें अबॉर्शन करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं जिनका नाम बेनेडेटा, एंजेलिका, अब्रामो, लेटिजिया और इस्माइल है, लेकिन महिला के पास अपने बच्चों के जन्म से जुड़े कोई भी रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शक है कि बारबरा कभी भी गर्भवती नहीं हुई और हमेशा नाटक करती रही.
जेल में बंद है आरोपी महिला
बता दें कि महिला ने कथित तौर पर पिछले साल के दिसंबर के महीने में अपने छोटे बच्चे को जन्म दिया था जिसके बाद पुलिस महिला पर नजर रखी हुई थी. पुलिस के पास सुबूत होने के बाद भी अपने अपराध से मुकरती रही. पुलिस ने महिला पर 110,000 यूरो का लाभ उठाने और काम से छुट्टी पाने के लिए 17 बार गर्भवती होने का नाटक करने का आरोप लगाया और अभी वह धोखाधड़ी के आरोप में जेल में सजा काट रही हैं.
क्लिनिक से चुराती थी जन्म प्रमाण प्रत्र
एक वकील ने दावा किया कि महिला पिछले 20 सालों से रोम के क्लिनिक से जन्म प्रमाण प्रत्र चुराती थी और कई बार उन्होंने डॉक्टरों के नकली साइन भी लिए हैं. महिला अपने आप को गर्भवती दिखाने के लिए पेट में तकिया रखती थी और धीमी गति से चलती थी ताकि लोगों को भरोसा हो सके कि वह गर्भवती हैं.
पति भी बारबरी की धोखाधड़ी में थे शामिल
बारबरा की धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद उनके पति डेविड ने बताया कि वह बारबरा की इन हरकतों से वाकिफ थे. उन्होंने बताया कि 2012 में उनका रिश्ता शुरू हुआ था और तभी से उन्हें पत्नी की इन हरकतों के बारे में पता था. जब से बारबरा की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है तब से पति अपनी सजा कम कराने के लिए उनके खिलाफ गवाही दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'UAE में हमारे लोग मांग रहे भीख', पाकिस्तानी बोला- अमेरिका में देश का नाम बताने में आती है शर्म