अमेरिका: इवांका ट्रंप और उनके पति ने तोड़ा लॉकडाउन, गोल्फ कोर्स के रिजॉर्ट में मनाई छुट्टियां
आपको बता दें कि अमेरिका में अभी तक 6,76,676 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं वहीं 34,784 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया में ये आंकडा सबसे अधिक है.
अमेरिका में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरसा रहा है. संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौत का आंकडा भी लगातार बढ़ रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति कहे जाने वाले अमेरिका की हालत खराब है और ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और दामाद ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया ताकि वे छुट्टियां मना सकें.
इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर वॉशिंग्टन डीसी से न्यूजर्सी गए थे और वहां ज्यूइश हॉलीडे मनाया. ट्रंप फैमिली का न्यूजर्सी के बेडमिनस्टर इलाके में एक रिसॉर्ट है जहां इस उत्सव का आयोजन किया गया. 8 अप्रैल से शुरू हुए यहूदी उत्सव का अंत गुरूवार को हुआ. व्हाइट हाउस ने भी इस खबर की पुष्टि की है.
दिल्ली में अगर किसी सार्वजनिक स्थान पर थूका तो लगेगा 2 हजार रुपये का जुर्माना
व्हाइट हाउस ने कहा कि इवांका और जेरेड की इस यात्रा में कोई बाहरी शख्स शामिल नहीं था. बयान में कहा गया कि वे लोग पारिवारिक घर गए थे. साथ ही उस इलाके में अधिक लोग नहीं रहते हैं. इवांका सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती रही हैं और उनकी ये यात्रा पारिवारिक थी. गौरतलब है कि वॉशिंग्टन में स्टे ऑन होम के आदेश हैं.
इस खबर के सामने आने के बाद से मीडिया में इवांका की आलोचना की जा रही है और उन्हें सलाहकार पद से बर्खास्त करने की मांग की जा रही है. लोग डोनाल्ड ट्रंप को भी निशाने पर ले रहे हैं लेकिन व्हाइट हाउस ने इसे गैरजरूरी विवाद बताया है और कहा है कि ये ट्रिप निजी थी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था.
पाकिस्तान में कोरोना का कहर: 49 दिनों में कराची के कब्रिस्तानों में पहुंचीं 3265 लाशें
आपको बता दें कि अमेरिका में अभी तक 6,76,676 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं वहीं 34,784 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया में ये आंकडा सबसे अधिक है. जानकारी के मुताबिक दुनिया में 21,58,594 लोग कोरोना पीड़ित हैं वहीं मौत का आंकडा 1,45,533 पर पहुंच चुका है. इस बीमारी का फिलहाल तक कोई सटीक इलाज तलाश नहीं किया जा सका है.