इवांका ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस के जवानों को नहीं करने दिया घर के टॉयलेट का इस्तेमाल, अब हो रही कड़ी आलोचना
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर नए विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. आरोप है कि उनकी बेटी इवांका ट्रंप और उनके पति जेरेड कुश्नर की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के जवानों को टॉयलेट की सुविधा देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर नए विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. आरोप है कि उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुश्नर की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के जवानों को अपने घर का टॉयलेट इस्तेमाल नहीं करने दिया. इसके लिए सीक्रेट सर्विस के जवानों को पास में एक फ्लैट रेंट पर लिया और उसके लिए तीन हजार डॉलर प्रतिमाह खर्च किए गए.
अमेरीकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, ट्रंप के परिवार की सुरक्षा के लिए तैनात सीक्रेट सर्विस के जवानों को ट्रंप की बेटी इवांका के घर में बने 6 टॉयलेट इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी. ऐसे में जवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. सीक्रेट सर्विस के जवानों के लिए नया टॉयलेट ढूंढने में कई महीनों के वक्त लगा.
ओबामा के घर का टॉयलेट का करते थे इस्तेमाल
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इवांका के पड़ोसियों ने बताया कि सीक्रेट सर्विस के जवानों को टॉयलेट का इस्तेमाल करने में भारी परेशानी होती थी. ऐसे में वे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर का टॉयलेट इस्तेमाल करते थे. बता दें कि ओबामा का घर इवांका ट्रंप के घर से तीन किमी दूर है.
कई महीनों बाद रेंट पर लिया गया फ्लैट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई महीनों बाद सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए रेंट पर एक फ्लैट लिया गया. वहीं, रेंट के रूप में हर महीने 3 हज़ार डॉलर खर्च किए गए. विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि जब इवांका के घर उन्हें सुविधा मिल सकती थी तो अलग से फ्लैट लेने की ज़रूरत क्यों पड़ी. साथ ही उन्होंने लोगों द्वारा दिए गए टैक्स के पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया.
बाइडन परिवार पर भी लगे आरोप
इससे पहले बाइडन परिवार पर भी व्हाइट हाउस में नया टॉयलेट बनवाने को लेकर काफी राजनीति हुई थी. ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए बाइडेन की काफी आलोचना भी की थी.
यह भी पढ़ें.
कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 10 करोड़ अमेरिकियों को लगेगी वैक्सीन, जो बाइडेन ने किया एलान