Ivory Coast Footballer Video: बीच मैच के दौरान मात्र 21 साल के फुटबॉलर की हार्ट अटैक से गई जान, देखें वीडियो
Footballer Died: आइवरी कोस्ट के आबिदजान में रॉबर्ट चंप्रोक्स स्टेडियम में खेल के दौरान सायला पिच पर गिर गए. उन्हें जमीन पर गिरते देख विपक्षी खिलाड़ियों ने तुरंत मेडिकल हेल्प मांगी.
Ivory Coast Footballer Died: आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) के एक फुटबॉलर की पिछले हफ्ते रविवार को खेल के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई. फुटबॉलर का नाम मुस्तफा सायला (Moustapha Sylla) था, जो मात्र 21 साल के थे. ये घटना तब हुई, जब वो सोल एफसी और रेसिंग क्लब आबिदजान के बीच चल रहे फुटबॉल मैच में खेल रहे थे. इसके बाद मैच को रोकना पड़ गया.
सोशल मीडिया पर मैच के दौरान हुई मौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखने से पता चला कि फुटबॉलर का संतुलन बिगड़ गया और वो मैदान में गिर गया. इस से जुड़े वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया. लिखा गया कि 21 साल के मुस्तफा सायला की फुटबॉल मैच के बीच खेलते हुए अचानक मौत हो गई. मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट है.
तुरंत मेडिकल हेल्प मांगी
वहीं सीएनएन के रिपोर्ट के अनुसार आइवरी कोस्ट के आबिदजान में रॉबर्ट चंप्रोक्स स्टेडियम में खेल के दौरान सायला पिच पर गिर गए. उन्हें जमीन पर गिरते देख विपक्षी खिलाड़ियों ने तुरंत मेडिकल हेल्प मांगी. इसके बाद सायला को हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि, हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ट्विटर पर फुटबॉल क्लब आरसी आबिदजान ने सायला के निधन की पुष्टि की. फुटबॉल क्लब ने फ्रेंच में जानकारी दी कि सायला मुस्तफा का आज शाम निधन हो गया. हम सब उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
They can’t hide it anymore.
— DiedSuddenly (@DiedSuddenly_) March 10, 2023
21 year old Moustapha Sylla #DiedSuddenly while playing soccer mid match.
Cause of death: Cardiac Arrest. 💉 pic.twitter.com/LvgUscgTE5
पेशेवर लीग के तीन खिलाड़ियों की मौत हो चुकी है
आरसी आबिदजान टीम ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि सायला का अंतिम संस्कार सोमवार को डबौ, आइवरी कोस्ट में नगर पालिका कब्रिस्तान में होगा. इस बीच ईएसपीएन के अनुसार फुटबॉलर की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, आइवरी कोस्ट और चेल्सी के पूर्व खिलाड़ी डिडिएर ड्रोग्बा ने खिलाड़ियों को ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचाने के लिए आग्रह किया.
उन्होंने लिखा कि चार साल से भी कम समय में आइवरियन पेशेवर लीग के तीन खिलाड़ियों की मौत हो चुकी है. इस पर उन्होंने आलोचना भी की और लिखा कि जरूरी मेडिकल हेल्प नहीं है, स्पोर्ट्स मेडिसिन नहीं है. ये सारी चीजें कब सुधरेंगी. वहीं ड्रोग्बा के पूर्व अंतरराष्ट्रीय टीम के साथी चिक टिओटे की 2017 में ट्रेनिंग सेशन के दौरान कार्डियक अरेस्ट के बाद मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Whale: कनाडा की आखिरी कैप्टिव किलर व्हेल किस्का की मौत, एनिमल जस्टिस समूह ने लगाए गंभीर आरोप