Jack Dorsey On Twitter Layoffs: ट्विटर (Twitter) के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ, जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने शनिवार (5 अक्टूबर) को उन लोगों से माफी मांगी, जिन्हें माइक्रोब्लॉगिंग साइट के अधिग्रहण के बाद से नौकरी से निकाल दिया गया है. सैन फ्रांसिस्को स्थित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बड़े पैमाने पर छंटनी के बीच, डोर्सी ने जोर देकर कहा कि हर किसी की वर्तमान स्थिति के लिए मुझे दोषी ठहराया जाना चाहिए और मुझे पता है कि बहुत से लोग मुझसे 'नाराज' हैं. उन्होंने कंपनी को बहुत तेजी से विकसित करने के लिए खेद व्यक्त किया.


'मैं इसके लिए माफी चाहता हूं'


जैक डोर्सी ने ट्विटर पर लिखा, "ट्विटर पर अतीत और वर्तमान मजबूत और लचीला है. वे हमेशा एक रास्ता खोज लेंगे चाहे वह क्षण कितना भी कठिन क्यों न हो. मुझे एहसास है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज हैं. हर कोई इस स्थिति में क्यों है, इसकी जिम्मेदारी मेरी है, मैंने कंपनी को बहुत जल्दी बड़ा आकार दिया. मैं इसके लिए माफी चाहता हूं."






ट्विटर के लिए काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपना आभार और प्यार व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि कभी भी इस भावना का आदान-प्रदान किया जाएगा. डोर्सी ने कहा, "मैं उन सभी के लिए आभारी हूं, और उन्हें प्यार करता हूं, जिन्होंने कभी भी ट्विटर पर काम किया है."


2021 में जैकी डोर्सी ने छोड़ा था सीईओ का पद


न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के चार सह-संस्थापकों में से एक डोर्सी ने इसी महीने एक साल पहले सीईओ का पद छोड़ दिया था. डोर्सी ने 'ब्लूस्की' नाम से एक सोशल मीडिया बिजनेस शुरू किया, जो एक नए प्रकार का विकेन्द्रीकृत नेटवर्क है जो यूजर्स और डेवलपर्स को अधिक शक्ति देने का दावा करता है. वहीं उनके साथी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को अनुमानित $44 बिलियन में खरीदा और आधे कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया.


'हमारे पास कोई विकल्प नहीं रहा'


भारत समेत दुनियाभर में माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी के बीच इसके नए मालिक उद्योगपति एलन मस्क ने अपने कदम को सही ठहराते हुए कहा है कि कंपनी के हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान झेलने की स्थिति में उनके पास छंटनी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था. मस्क ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "ट्विटर के कार्यबल में कटौती का जहां तक सवाल है तो कंपनी के 40 लाख डॉलर प्रतिदिन का नुकसान उठा रही है तो दुर्भाग्य से हमारे पास कोई विकल्प नहीं रहा."


ये भी पढ़ें- Twitter ने पांच देशों में शुरू की अपनी पेड ब्लू टिक सर्विस, 8 डॉलर के सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेंगे नए फीचर