Jack Dorsey Bluesky: ट्विटर को टक्कर देने आ रहा है ब्लूस्की ऐप, जैक डोर्सी ने एंड्रॉयड पर नया ऐप लॉन्च किया
Jack Dorsey Bluesky: जैक डोरसी ने साल 2019 में ही ट्विटर के पैसे का इस्तेमाल करते हुए ब्लूस्की को एक साइड प्रोजेक्ट के रूप में तैयार करना शुरू किया था.
Jack Dorsey Bluesky App: ट्विटर (Twitter) गुरुवार (20 अप्रैल) को दुनिया के बड़े-बड़े लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा चुका है. इसी बीच ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी ने एंड्रॉयड पर ब्लूस्की (Bluesky) नामसे एक नया ऐप लॉन्च किया है. ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर के विकल्प के रूप में काम करेगा.
ऐप की वेबसाइट के मुताबिक आने वाले समय में सोशल मीडिया से जुड़े इंटरनेट यूजर्स को ज्यादा विकल्प और क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म से आजादी मिलेगी. हालांकि, ऐप अब भी डेवलपिंग स्टेज में है. इसे केवल एक OTP कोड के साथ ही एक्सेस किया जा सकता है.
साल 2019 से चल रहा था काम
जैक डोरसी की वेबसाइट ने कहा कि हम एटी प्रोटोकॉल तैयार कर रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग के लिए एक नई नींव जो क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्मों से स्वतंत्रता, डेवलपर्स को निर्माण करने की स्वतंत्रता और यूजर को उनके अनुभव में एक नया ऑप्शन देने की कोशिश करेंगे.
जैक डोरसी ने साल 2019 में ही ट्विटर के पैसे से ब्लूस्की को एक साइड प्रोजेक्ट के रूप में तैयार करना शुरू किया था. वहीं इस साल फरवरी के आखिर में ब्लूस्की ऐप को पहली बार IOS यूजर्स के लिए लाया गया था.
अभी ब्लूस्की ऐप के 20 हजार एक्टिव यूजर हैं
TechCrunch के अनुसार, ब्लूस्की ऐप में लाइक, बुकमार्क की निगरानी, ट्वीट को मॉडिफाई, रिट्वीट, इनडायरेक्ट मैसेज और हैशटैग की तरह बुनियादी सुविधाएं लॉन्च के समय मौजूद नहीं हैं. यह ऐप को ट्विटर का एक अधिक स्टैडर्ड संस्करण बना देगा, जैसा कि ट्विटर के शुरूआती दौर में दिखाई देता था. ब्लूस्की ऐप के लॉन्च के बाद मांग बढ़ रही है और अभी इसके 20 हजार एक्टिव यूजर बताए जा रहे हैं.