Pakistan: ये होंगे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ आज दे सकते हैं पीएम पद से इस्तीफा
Pakistan News: पाकिस्तान में इस साल के आखिर में आम चुनाव होने हैं. शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का कार्यकाल 12 अगस्त को पूरा हो रहा है.
![Pakistan: ये होंगे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ आज दे सकते हैं पीएम पद से इस्तीफा Jalil Abbas Jilani could be Interim Prime Minister of Pakistan after Shehbaz Sharif Pakistan: ये होंगे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ आज दे सकते हैं पीएम पद से इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/de368f27529f0f4292ccd05b07152b5d1691585063535432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Interim PM: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) बुधवार (9 अगस्त) को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नेशनल असेंबली भंग करने की औपचारिक सिफारिश करेंगे. संसद के निचले सदन का पांच साल का कार्यकाल 12 अगस्त को समाप्त होगा. एआरवाई न्यूज, डेली पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑब्जर्बर की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ के इस्तीफा देने के बाद जलील अब्बास जिलानी (Jalil Abbas Jilani) कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
जलील अब्बास जिलानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए हैं. पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी अमेरिका और यूरोपीय संघ में राजदूत, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी उच्चायुक्त और भारत में पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं.
पाकिस्तान में अंतरिम सरकार संभालेगी सत्ता
नेशनल असेंबली भंग होने के साथ ही पाकिस्तान में अगले आम चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा था कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल पूरा होने पर मैं नेशनल असेंबली भंग करने के लिए राष्ट्रपति को बुधवार को लेटर लिखूंगा और इसकी सिफारिश करूंगा. इसके बाद एक अंतरिम सरकार सत्ता संभालेगी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता नवंबर 2023 में चुनाव के जरिए अपनी सरकार चुनेगी. पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने अब तक आम चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की है. राष्ट्रपति अल्वी या तो असेंबली को भंग करने के लिए तुरंत अधिसूचना जारी कर सकते हैं और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो 48 घंटे बाद वह खुद भंग हो जाएगी.
शहबाज शरीफ 2022 में बने थे पीएम
प्रधानमंत्री शरीफ ने मंगलवार को जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) में अपनी फेयरवेल विजिट भी की थी. 10 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान में पैदा हुए राजनीतिक संकट के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद विपक्षी दलों की ओर से शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था. उन्होंने अगले दिन यानी 11 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)