वॉशिंगटन: सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद उनका बेटा परिवार सहित रियाद से अमेरिका पहुंच गया है. सूत्र ने गुरुवार को सीएनएन को यह जानकारी दी. इससे पहले अमेरिका और सऊदी अरब की दोहरी नागरिकता वाले सालाह बिन जमाल खशोगी कुछ महीने पहले सऊदी द्वारा पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाए जाने से रियाद नहीं छोड़ पाए थे.


विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सऊदी से मृतक पत्रकार के बेटे को रिहा करने का आग्रह किया था और उपप्रवक्ता रॉबर्ट पैलेडिनो ने कहा कि सालाह को देश छोड़ने की अनुमति मिलने से अमेरिका बहुत खुश है.


सालाह खशोगी समाचार पत्र 'द वॉशिंगटन पोस्ट' के स्तंभकार जमाल खशोगी के सबसे बड़े बेटे हैं. दो अक्टूबर को जमाल खशोगी की इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.


सालाह का रियाद से रवाना होना सार्वजनिक अभियोजन कार्यालय द्वारा तुर्की के एक रिपोर्ट को स्वीकार किए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसमें कहा गया है कि पत्रकार की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई और कहा कि अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा.


क्राउन प्रिंस ने की थी बेटे से बात
इसके पहले सऊदी अरब के सुल्तान और क्राउन प्रिंस ने इस्तांबुल में देश के वाणिज्यिक दूतावास में मारे गए पत्रकार जमाल खशोगी के बेटे के प्रति सहानुभूति व्यक्त की थी. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने रविवार को कहा कि सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज और उनके बेटे मोहम्मद बिन सलमान ने खशोगी के बेटे सलाह जमाल को फोन कर उनसे सहानुभूति जताई.


एसपीए द्वारा अलग से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सलाह ने सुल्तान का आभार जताया और क्राउन प्रिंस द्वारा फोन करने को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया. सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि क्राउन प्रिंस को खशोगी की मौत की कोई जानकारी नहीं थी. इस इंटरव्यू में अल-जुबेर ने खशोगी की मौत को एक भारी गलती करार देते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा.


ये भी देखें


राहुल गांधी का 'राफेल' आंदोलन